कुरुक्षेत्र : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को हरियाणा के कुरूक्षेत्र में INDI गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए रोड शो करते हुए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर करारे वार किए.
"किसानों को ऐसे रोका जैसे दिल्ली इनके पिताजी की ": अरविंद केजरीवाल ने कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के पिहोवा में रोड शो करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को दिल्ली में जाने नहीं दिया. बॉर्डर पर बैरिकेड लगवा दिए, सड़कों पर कीलें ठोंक दी गई जिससे किसान आगे ना बढ़ सके और दिल्ली ना जा सकें. उन्होंने आगे कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते थे क्योंकि दिल्ली की पुलिस उनकी नहीं है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि चीन जब हमारे देश की ज़मीन हड़पता है तो वहां कीलें नहीं लगाई जाती. ये उनसे डरते हैं. बस किसानों को दिल्ली आने से रोका जाता है जिसे दिल्ली इनके पिताजी की है.
"जेल में 15 दिन इंसुलिन नहीं दी गई" : उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बजरंगबली की उन पर कृपा है, तभी सुप्रीम कोर्ट के जजों ने उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए 20 दिन दे दिए और वे लोगों के बीच पहुंच सके. ये कोई चमत्कार से कम नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि उनकी छोटी सी पार्टी है. उन्हें गिरफ्तार किया गया क्योंकि दिल्ली में उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए, दिल्ली, पंजाब में फ्री बिजली दी. केजरीवाल को अंदर कर दो जिससे वो मोहल्ला क्लिनिक ना खोलने पाए. मैं डायबिटीज़ का मरीज़ हूं. मुझे 15 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि डायबिटीज़ के मरीज़ को अगर इंसुलिन ना मिले तो उसकी लिवर, किडनी खराब हो जाती है. ऐसे में ना जाने सरकार क्या चाहती है. अगर कमल का बटन दबा दिया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा, अगर झाड़ू का बटन दबाया तो मैं आपके बीच रहूंगा.
"पहलवान बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाले के बेटे को टिकट" : केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा की पहलवान बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला गया. जिस आदमी ने बेटियों की इज्जत पर हाथ रखा, उसके बेटे को बीजेपी ने टिकट दे दिया. 'हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी। इस बार इन्हें हरियाणा से बाहर कर देना. 4 जून को मोदी की सरकार नहीं बन रही. हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, बंगाल में बीजेपी की सीटें कम हो रही है. 4 जून को INDI गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के लिए 10 गारंटी देकर जा रहे हैं जो मोदी की गारंटी की तरह फर्जी गारंटी नहीं है. ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है.
केजरीवाल की 10 गारंटी -
- पूरे देश में 24 घंटे बिजली देंगे और गरीबों को पूरे देश में फ्री में बिजली देंगे.
- दिल्ली की तरह पूरे देश में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और फ्री शिक्षा देंगे.
- दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक और बेहतरीन अस्पताल का निर्माण जिसमें सभी बीमारियों का फ्री में इलाज होगा.
- चीन, पाकिस्तान से कब्जाई एक-एक इंच जमीन को छुड़ाया जाएगा.
- अग्निवीर योजना को धोखा बताया. सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को करेंगे बंद. रेगुलर भर्ती करने का किया वादा
- स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे, सभी फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा.
- सरकारी कर्मचारियों की पुरानी मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे.
- बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर लाकर तोड़ा जाएगा.
- 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी.
- जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा. व्यापारी वर्ग की समस्याओं को दूर करेंगे
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "जेल से सिर्फ केजरीवाल बाहर आया है, दिल्ली का CM अभी जेल के अंदर है"
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'
ये भी पढ़ें : "इतना ना डराओ कि डर ख़त्म हो जाए...ना डरूंगा...ना झुकूंगा...ना रुकूंगा"....खट्टर को दिव्यांशु का खुल्लम खुल्ला चैलेंज