नई दिल्ली : केंद्र ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक आईपीएस अनीश दयाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इससे पहले केंद्र ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को दिसंबर 2023 में सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया था.
Centre has given additional charge of the post of Director General of National Security Guard to Central Reserve Police Force Director General Anish Dayal Singh. pic.twitter.com/mtPoyHHDea
— ANI (@ANI) August 15, 2024
वहीं कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को रिटायर (31 दिसंबर 2024) होने तक या अगले आदेश तक सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किए गए थे. मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह 30 नवंबर को एसएल थाओसेन के रिटायर होने के बाद सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
बता दें कि वहीं केंद्र सरकार ने एनएसजी के डीजी नलिन प्रभात का कार्यकाल बुधवार को समय से पूर्व ही खत्म कर दिया था. साथ ही उन्हें आंध्र प्रदेश संवर्ग से एजीएमयूटी संवर्ग में उनकी प्रतिनियुक्ति की आदेश दिया गया था.
इसके अलावा नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति (ACC) की तरफ से जारी आदेश के अनुसार समिति ने ‘नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (NSG)’ के डीजी के तौर पर 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी प्रभात का कार्यकाल समय से पूर्व समाप्त करने के गृहमंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी.
ये भी पढ़ें- आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस प्रमुख होंगे