अंबाला: हरियाणा में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट विस्तार को लेकर राजभवन से सूचना जारी हो गई है. वहीं, नायब सैनी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा है कि विधायक दल की बैठक से पहले उन्हें नहीं पता था कि सूबे में मुख्यमंत्री बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सरकार से नाराजगी सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की घरौंडा रैली को लेकर भी अनिल विज ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
मुख्यमंत्री बदलना मेरे लिए बॉम्बशेल जैसा- अनिल विज: कैबिनेट विस्तार से पहले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ पहुंचे हैं. चंडीगढ़ पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने कहा "मुझे बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जा रहा है, मुझे भी मीटिंग में ही पता चला. यह मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था. मैं विधानसभा की किसी भी कमेटी का सदस्य बनना चाहता हूं."
हरियाणा में सभी सीटों पर जीतेगी बीजेपी- अनिल विज: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अनिल विज ने कहा "हरियाणा की 10 और चंडीगढ़ की 1 लोकसभा सीट पर बीजेपी जीतने वाली है. क्योंकि सीट पर कैंडिडेट हैं लेकिन सभी सीटों पर नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. सभी सीटें पर भाजपा बड़े मार्जन से चुनाव जीतेगी."
विपक्ष पर अनिल विज का तंज: राहुल गांधी द्वारा भाजपा की शक्ति कम करने की जरूरत पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा "शक्ति और राक्षसों की हमेशा लड़ाई होती आई है और राक्षस हमेशा हारते आए हैं. इस बार भी 4 जून को राक्षस हारेंगे."
विधानसभा की कमेटी का मेंबर बनने चंडीगढ़ पहुंचे अनिल विज: मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हरियाणा विधानसभा पहुंचे. चंडीगढ़ पहुंचने पर अनिल विज ने कहा "विधानसभा की किसी भी कमेटी का सदस्य बनने के लिए विधानसभा पहुंचा हूं. मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं, मैं किसी बात से नाराज नहीं हूं. मैं स्पष्टवादी हूं." हालांकि चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अनिल विज फिर से अंबाला के लिए निकल गए हैं.
सीएम से मुलाकात नहीं होने पर क्या बोले अनिल विज?: इस दौरान अनिल विज ने कहा "जब मुख्यमंत्री अंबाला दौरे पर थे तब मैं अंबाला स्थित अपने घर पर ही था. मेरे से कोई संपर्क नहीं किया गया. सीएम मुझसे मिलने अंबाला नहीं पहुंचे, आते तो उन्हें जरूर चाय पिलाता. करनाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी के रैली को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी. अगर जानकारी मिलेगी तो जरूर शामिल होंगे."
अंबाला से बंतो कटारिया को टिकट मिलने पर क्या बोले अनिल विज?: वहीं, हरियाणा में 4 लोकसभा सीटों की घोषणा में देरी पर अनिल विज ने कहा कि किसी सीट पर पेंच नहीं फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. वहीं, अंबाला लोकसभा सीट से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट देने पर लग रहे परिवारवाद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अनिल विज ने कहा कि बंतो कटारिया काम रही थीं, इसलिए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. इसलिए नहीं कि वो रतनलाल कटारिया की पत्नी हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि अनिल विज बहुत जल्दी नाराज होते हैं और जल्द ही मान भी जाते है. उसपर अनिल विज ने कहा है कि मुझे नहीं पता उन्होंने यह बयान क्यों दिया. कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाने वाली बात है.
ये भी पढ़ें: आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार, जानिए नायब सैनी मंत्रिमंडल में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?
ये भी पढ़ें: JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह