गया: बिहार के गया में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा हुई. जहां जिले के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सुबह के 10:10 बजे नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वे गांधी मैदान स्थित मंच पर विराजमान हुए. वहीं, मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर के वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे से बात की. गौरतलब हो कि अश्विनी चौबे का टिकट कट गया है, जिसे लेकर वे काफी नाराज चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने बगल में बैठाया: ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विनी चौबे को अपने पास बुलाया. जब उन्होंने अश्विनी चौबे को बुलाया तो पशुपति पारस अपनी सीट से उठे और उन्होंने अश्विनी चौक चौबे को इशारा किया. इसके बाद अश्विनी चौबे प्रधानमंत्री के समीप पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने उन्हें बगल में बैठाया और बात की. कुछ देर तक बातचीत हुई.
तेवर में नरमी लाएंगे अश्विनी चौबे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पूर्व सीएम और एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी के लिए वोट मांगा. पीएम ने अपने 10 सालों की उपलब्धियां और आने वाले 5 वर्षों प्लानिंग को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लिया. वहीं, अब चर्चा है कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद अश्विनी चौबे मान गए हैं. इस तरह नाराज चल रहे अश्विनी चौबे अब अपने तेवर में नरमी लाएंगे.
8 अप्रैल को वीडियो आया सामने: दरअसल, 8 अप्रैल को अश्विनी चौबे का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपने कार्यकर्ताओं से कहते दिखें कि ''पार्टी ने क्या समझा, नहीं समझा मुझे नहीं मालूम. लेकिन हां, कुछ षडयंत्रकारी थे, चुनाव के बाद वो नंगे होंगे. अभी नामांकन बाकी है. बहुत कुछ होने वाला है. चिंता मत करो मेरे कार्यकर्ता मित्रों.. चिंता मत करो. कुछ भी होगा मंगलमय होगा. मैं ही रहूंगा, बक्सर में मैं ही रहूंगा.''
इसे भी पढ़े- 'बक्सर में मैं ही रहूंगा' टिकट कटने से नाराज अश्विनी चौबे, क्या बगावत करेंगे? - Ashwini Choubey