ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में गरजे अमित शाह, कहा- नकली संविधान दिखाते हैं राहुल गांधी, आरक्षण पर कही ये बात

पलामू के छतरपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुखरता के साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर प्रहार किया.

Amit Shah targets Rahul Gandhi on minority reservation and Article 370
अमित शाह और राहुल गांधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 2:12 PM IST

पलामूः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पलामू के छतरपुर में सभा की. यहां उन्होंने एक तरफ राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक आरक्षण पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.

पलामू में अमित शाह की जनसभा (ETV Bharat)

बता दें कि छतरपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा देवी चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए अमित शाह यहां आए हैं. उन्होंने पुष्पा देवी के पक्ष में पार्टी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया.

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने माइनॉरिटी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सहयोग करने की बात कही है. लेकिन वह राहुल बाबा और कांग्रेस को बोलना चाहते हैं कि जब तक भाजपा है तब तक वह माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं देने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी धारा 370 को वापस लाने की बात करते हैं. लेकिन वे कहना चाहते हैं कि भाजपा के रहते राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.

राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है- अमित शाह

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान की बात करते हैं लेकिन उनके द्वारा ही संविधान का अपमान किया जा रहा है. राहुल गांधी संविधान की किताब को हमेशा साथ लेकर चलते हैं वह सिर्फ कोरा कागज है. राहुल गांधी ने बाबा साहब अंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासियों के आरक्षण को काटकर अल्पसंख्यकों को देना चाहती है. मंडल कमीशन को लागू करने में काफी वक्त लिया गया, वहीं बाबा साहब केलकर रिपोर्ट को दबा दिया गया था.

दान पत्र से घुसपैठियों को मिलने वाली जमीन की प्रक्रिया होगी बंद

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की सरकार घुसपैठियों की पोषक है, वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है तो कहा जाता है कि राजनीति को रही है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो दान पत्र से घुसपैठियों को मिलने वाली जमीन की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा. भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठी क्या बाहर के एक परिंदा भी घर के अंदर घुस नहीं पाएगा.

भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा, पेपर लीक की एसआईटी करेगी जांच

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा. पेपर लीक के मामले की जांच एसआईटी करेगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी पांच वर्षों में पांच लाख युवाओं को नौकरी देगी. यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2004 से 2014 तक झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये मिला था. नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 से 2024 तक झारखंड को 3.99 लाख हजार करोड़ रुपए दिए हैं. पूरे देश में सबसे अधिक झारखंड में ही करप्ट सरकार है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अमित शाह आ रहे पलामू, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए करेंगे प्रचार

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की होगी चुनावी सभा, जानिए कब करेंगे प्रचार

पलामूः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पलामू के छतरपुर में सभा की. यहां उन्होंने एक तरफ राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक आरक्षण पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.

पलामू में अमित शाह की जनसभा (ETV Bharat)

बता दें कि छतरपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा देवी चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए अमित शाह यहां आए हैं. उन्होंने पुष्पा देवी के पक्ष में पार्टी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया.

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने माइनॉरिटी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सहयोग करने की बात कही है. लेकिन वह राहुल बाबा और कांग्रेस को बोलना चाहते हैं कि जब तक भाजपा है तब तक वह माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं देने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी धारा 370 को वापस लाने की बात करते हैं. लेकिन वे कहना चाहते हैं कि भाजपा के रहते राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.

राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है- अमित शाह

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान की बात करते हैं लेकिन उनके द्वारा ही संविधान का अपमान किया जा रहा है. राहुल गांधी संविधान की किताब को हमेशा साथ लेकर चलते हैं वह सिर्फ कोरा कागज है. राहुल गांधी ने बाबा साहब अंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासियों के आरक्षण को काटकर अल्पसंख्यकों को देना चाहती है. मंडल कमीशन को लागू करने में काफी वक्त लिया गया, वहीं बाबा साहब केलकर रिपोर्ट को दबा दिया गया था.

दान पत्र से घुसपैठियों को मिलने वाली जमीन की प्रक्रिया होगी बंद

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की सरकार घुसपैठियों की पोषक है, वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है तो कहा जाता है कि राजनीति को रही है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो दान पत्र से घुसपैठियों को मिलने वाली जमीन की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा. भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठी क्या बाहर के एक परिंदा भी घर के अंदर घुस नहीं पाएगा.

भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा, पेपर लीक की एसआईटी करेगी जांच

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा. पेपर लीक के मामले की जांच एसआईटी करेगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी पांच वर्षों में पांच लाख युवाओं को नौकरी देगी. यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2004 से 2014 तक झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये मिला था. नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 से 2024 तक झारखंड को 3.99 लाख हजार करोड़ रुपए दिए हैं. पूरे देश में सबसे अधिक झारखंड में ही करप्ट सरकार है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अमित शाह आ रहे पलामू, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए करेंगे प्रचार

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की होगी चुनावी सभा, जानिए कब करेंगे प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.