ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया, राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई - AMIT SHAH

आज पुलिस स्मृति दिवस है. 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के 10 बहादुर जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.

Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2024, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा. वहीं, देश से आतंकवाद और ड्रग्स की तस्करी को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल पिछले एक दशक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने में सक्षम हैं लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. इस बीच गृह मंत्री ने पुलिस के बलिदान की चौंका देने वाली संख्या पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की रक्षा के लिए विभिन्न बलों के 36,468 पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है. यही कारण है कि हमारा देश विकास में आगे बढ़ पाया है. अमित शाह ने यह भी बताया कि 2023 में 216 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई.

शाह ने कहा कि आज हम सभी देश की आंतरिक रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं. ये जवान कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से किबिथु तक देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के 10 बहादुर जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. उस दिन से हम हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं. पीएम मोदी के विचारों के बाद वीर जवानों के सम्मान में दिल्ली में पुलिस स्मारक बनाया गया. यह देश वासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसकी अध्यक्षता पारंपरिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं.

शहीदों के सम्मान में दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की संयुक्त परेड भी आयोजित की जाती है. लद्दाख में 21 अक्टूबर, 1959 को चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमले किए थे जिसमें 10 बहादुर जवान शहीद हो गए थे. यह उन सभी शहीदों द्वारा दिखाए गए साहस की याद दिलाता है जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया है.

ये भी पढ़ें- भारत-कनाडा तनाव: अमित शाह को लेकर नया आरोप, मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा. वहीं, देश से आतंकवाद और ड्रग्स की तस्करी को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल पिछले एक दशक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने में सक्षम हैं लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. इस बीच गृह मंत्री ने पुलिस के बलिदान की चौंका देने वाली संख्या पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की रक्षा के लिए विभिन्न बलों के 36,468 पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है. यही कारण है कि हमारा देश विकास में आगे बढ़ पाया है. अमित शाह ने यह भी बताया कि 2023 में 216 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई.

शाह ने कहा कि आज हम सभी देश की आंतरिक रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं. ये जवान कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से किबिथु तक देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के 10 बहादुर जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. उस दिन से हम हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं. पीएम मोदी के विचारों के बाद वीर जवानों के सम्मान में दिल्ली में पुलिस स्मारक बनाया गया. यह देश वासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसकी अध्यक्षता पारंपरिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं.

शहीदों के सम्मान में दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की संयुक्त परेड भी आयोजित की जाती है. लद्दाख में 21 अक्टूबर, 1959 को चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमले किए थे जिसमें 10 बहादुर जवान शहीद हो गए थे. यह उन सभी शहीदों द्वारा दिखाए गए साहस की याद दिलाता है जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया है.

ये भी पढ़ें- भारत-कनाडा तनाव: अमित शाह को लेकर नया आरोप, मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.