ETV Bharat / bharat

झारखंड सरकार बदल दो, मैं एक एक घुसपैठिए को चुन चुनकर बाहर कर दूंगा, उल्टा लटकाकर सीधा कर दूंगाः अमित शाह - Amit Shah in Jhakhand - AMIT SHAH IN JHAKHAND

Amit Shah on infiltration in Santhal. अमित शाह ने साहिबगंज में बीजेपी के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. साहिबगंज में यात्रा की शुरुआत करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर भेजा जाएगा.

Amit Shah launched BJP Parivartan Yatra in Sahibganj and targeted Hemant Soren government fiercely
मंच अभिवादन करते हुए अमित शाह और अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 6:08 PM IST

साहिबगंज/ रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने साहिबगंज से आज परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका पूरा भाषण भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठ और हेमंत सरकार के अधूरे वादों पर फोकस रहा. अमित शाह ने कहा कि आप झारखंड में सरकार बदलो, हम यहां से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर कर देंगे. उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. उन्होंने कहा कि भगवान भला करे झारखंड हाईकोर्ट का जिसने अभी-अभी घुसपैठ पर कमेटी बनाने का आदेश दिया है.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री का परिवर्तन नहीं करना है. झामुमो-कांग्रेस की जगह भाजपा की सरकार लाने का परिवर्तन नहीं करना है. परिवर्तन करना है भ्रष्टाचारी सरकार हटाने का. परिवर्तन करना है आदिवासी भूमि, आदिवासी बच्चियों, आदिवासी संस्कार को बचाने के लिए. इसके लिए घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर करना है. हम सिर्फ सीएम बदलना नहीं चाहते, हम झारखंड को बदलना चाहते हैं.

जनसभा को करते हुए अमित शाह (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि पहली बार संथाल की गरीब आदिवासी की बेटी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति बनी हैं. नक्सलवाद को समाप्त कर विकास शुरु किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.

हेमंत जी को सुनाई नहीं पड़ता - अमित शाह

अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधे तौर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत जी को सुनाई नहीं देता है. उन्होंने हर साल पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन नौकरी की जगह युवाओं को दौड़ाकर मारते रहे. जूनियर इंजीनियर का पेपर लीक हुआ, लैब असिस्टेंट का पेपर लीक हुआ, ग्रेजुएट लेवल की नौकरी का पेपर लीक हुआ. पैसा लेकर पेपर बांटते हैं. गरीब युवा आदिवासियों को नौकरी नहीं मिलती है. हम वादा करके जाते हैं कि सारे पेपर लीक वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी भाजपा.

हेमंत सरकार से सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी - अमित शाह

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है. कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रु. मिला. यह पैसा हमारे संथाल के गरीब युवाओं का है. कांग्रेस मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ मिला. एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला हुआ. 600 करोड़ का जमीन घोटाला हुआ. एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ. सेना की जमीन खा गये. 40 करोड़ का शराब घोटाला किया. ऐसी सरकार आदिवासियों का भला कैसे कर सकती है. विधवा बहनों को 2500 रु. देने का वादा क्या हुआ. बेरोजगारी भत्ता मिला क्या.

जनसभा को करते हुए अमित शाह (ईटीवी भारत)

झामुमो,कांग्रेस,राजद के वोट बैंक हैं घुसपैठिए - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि झारखंड 2024 के चुनाव के लिए भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा आने वाले दिनों में गांव-गांव में जाएगी. घर-घर पहुंचेगी. परिवर्तन का संदेश देगी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला में हिंदुओं और आदिवासी झारखंड छोड़ो के नारे लगते हैं. संथाल में आदिवासी जनसंख्या 44 प्रतिशत थी. अब हेमंत सोरेन के राज में 28 प्रतिशत हो गई है. यह भूमि आदिवासी की है या बांग्लादेशी और रोहंगिया घुसपैठियों की है. केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही झारखंड को बचा सकती है. लालू यादव की पार्टी, झामुमो और कांग्रेस का वोट बैंक घुसपैठिए हैं. वोट बैंक के डर से घुसपैठ को रोकते नहीं है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर बरहेट के भोगनाडीह पहुंच परिवर्तन यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया. उन्होंने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहीद के वंशज से मुलाकात की. उसके बाद साहिबगंज पुलिस लाइन हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन उतरे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, लोबिन हेंब्रम, अमित मंडल मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता के जयकारा से भाषण की शुरुवात किया। संताल की पवित्र धरती ओर शहीदों को प्रणाम किया। कहा आज से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ। आने वाले दिनों में गांव गांव घर घर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार, घुसपैठिए झामुमो, राजद और कांग्रेस का वोट बैंक : अमित शाह

झारखंड दौरे पर साहिबगंज पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी - Union Home Minister Amit Shah

साहिबगंज/ रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने साहिबगंज से आज परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका पूरा भाषण भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठ और हेमंत सरकार के अधूरे वादों पर फोकस रहा. अमित शाह ने कहा कि आप झारखंड में सरकार बदलो, हम यहां से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर कर देंगे. उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. उन्होंने कहा कि भगवान भला करे झारखंड हाईकोर्ट का जिसने अभी-अभी घुसपैठ पर कमेटी बनाने का आदेश दिया है.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री का परिवर्तन नहीं करना है. झामुमो-कांग्रेस की जगह भाजपा की सरकार लाने का परिवर्तन नहीं करना है. परिवर्तन करना है भ्रष्टाचारी सरकार हटाने का. परिवर्तन करना है आदिवासी भूमि, आदिवासी बच्चियों, आदिवासी संस्कार को बचाने के लिए. इसके लिए घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर करना है. हम सिर्फ सीएम बदलना नहीं चाहते, हम झारखंड को बदलना चाहते हैं.

जनसभा को करते हुए अमित शाह (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि पहली बार संथाल की गरीब आदिवासी की बेटी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति बनी हैं. नक्सलवाद को समाप्त कर विकास शुरु किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.

हेमंत जी को सुनाई नहीं पड़ता - अमित शाह

अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधे तौर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत जी को सुनाई नहीं देता है. उन्होंने हर साल पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन नौकरी की जगह युवाओं को दौड़ाकर मारते रहे. जूनियर इंजीनियर का पेपर लीक हुआ, लैब असिस्टेंट का पेपर लीक हुआ, ग्रेजुएट लेवल की नौकरी का पेपर लीक हुआ. पैसा लेकर पेपर बांटते हैं. गरीब युवा आदिवासियों को नौकरी नहीं मिलती है. हम वादा करके जाते हैं कि सारे पेपर लीक वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी भाजपा.

हेमंत सरकार से सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी - अमित शाह

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है. कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रु. मिला. यह पैसा हमारे संथाल के गरीब युवाओं का है. कांग्रेस मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ मिला. एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला हुआ. 600 करोड़ का जमीन घोटाला हुआ. एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ. सेना की जमीन खा गये. 40 करोड़ का शराब घोटाला किया. ऐसी सरकार आदिवासियों का भला कैसे कर सकती है. विधवा बहनों को 2500 रु. देने का वादा क्या हुआ. बेरोजगारी भत्ता मिला क्या.

जनसभा को करते हुए अमित शाह (ईटीवी भारत)

झामुमो,कांग्रेस,राजद के वोट बैंक हैं घुसपैठिए - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि झारखंड 2024 के चुनाव के लिए भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा आने वाले दिनों में गांव-गांव में जाएगी. घर-घर पहुंचेगी. परिवर्तन का संदेश देगी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला में हिंदुओं और आदिवासी झारखंड छोड़ो के नारे लगते हैं. संथाल में आदिवासी जनसंख्या 44 प्रतिशत थी. अब हेमंत सोरेन के राज में 28 प्रतिशत हो गई है. यह भूमि आदिवासी की है या बांग्लादेशी और रोहंगिया घुसपैठियों की है. केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही झारखंड को बचा सकती है. लालू यादव की पार्टी, झामुमो और कांग्रेस का वोट बैंक घुसपैठिए हैं. वोट बैंक के डर से घुसपैठ को रोकते नहीं है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर बरहेट के भोगनाडीह पहुंच परिवर्तन यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया. उन्होंने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहीद के वंशज से मुलाकात की. उसके बाद साहिबगंज पुलिस लाइन हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन उतरे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, लोबिन हेंब्रम, अमित मंडल मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता के जयकारा से भाषण की शुरुवात किया। संताल की पवित्र धरती ओर शहीदों को प्रणाम किया। कहा आज से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ। आने वाले दिनों में गांव गांव घर घर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार, घुसपैठिए झामुमो, राजद और कांग्रेस का वोट बैंक : अमित शाह

झारखंड दौरे पर साहिबगंज पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी - Union Home Minister Amit Shah

Last Updated : Sep 20, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.