ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र महायुति सीट बंटवारा: अमित शाह ने शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक की - Maharashtra Mahayuti seat sharing

महाराष्ट्र में महायुति के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर बीती रात भी बड़े नेताओं के बीच चर्चा हुई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इससे पहले हुई बैठक के बाद कहा था कि इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा.

Amit Shah holds meeting with Shinde and Ajit Pawar (ETV Network)
अमित शाह ने शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक की (ईटीवी नेटवर्क)
author img

By ANI

Published : Mar 9, 2024, 8:54 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ देर रात बैठक की. यह बैठक यहां राष्ट्रीय राजधानी में शाह के आवास पर हुई. रात करीब 12:45 बजे महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार को बैठक के बाद शाह के आवास से निकलते देखा गया.

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर बैठक शाम करीब सात बजे शुरू हुई. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-अजित पवार गुट शामिल हैं. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. सूत्रों ने कहा, 'महाराष्ट्र में गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर विचार-विमर्श किया गया.'

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में महायुति गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है, और दो या तीन सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फड़नवीस ने कहा, 'जब भी लोकसभा के लिए टिकट वितरण की बात आती है तो यह जमीनी हकीकत पर ही आधारित होता है.

हमारे गठबंधन की तीनों पार्टियों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. जिन दो-तीन सीटों पर गतिरोध था, उन पर अभी भी चर्चा चल रही है लेकिन उसे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हमारे बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. घोषणा से पहले सीटों को लेकर कोई अटकलें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि यह गलत लगता है.' उन्होंने कहा, 'जो भी निर्णय लिया जाएगा वह एक-दो दिन में आपके सामने आ जाएगा. जब भी लोकसभा के लिए टिकट वितरण की बात आती है तो कोई भी पार्टी या कोई भी नेता कोई भी मांग कर सकता है, लेकिन जब टिकट वितरण पर निर्णय लिया जाएगा तो वह जमीनी हकीकत के आधार पर ही होगा.'

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सीट बंटवारे के मतभेद पर अमित शाह ने शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक की

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ देर रात बैठक की. यह बैठक यहां राष्ट्रीय राजधानी में शाह के आवास पर हुई. रात करीब 12:45 बजे महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार को बैठक के बाद शाह के आवास से निकलते देखा गया.

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर बैठक शाम करीब सात बजे शुरू हुई. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-अजित पवार गुट शामिल हैं. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. सूत्रों ने कहा, 'महाराष्ट्र में गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर विचार-विमर्श किया गया.'

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में महायुति गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है, और दो या तीन सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फड़नवीस ने कहा, 'जब भी लोकसभा के लिए टिकट वितरण की बात आती है तो यह जमीनी हकीकत पर ही आधारित होता है.

हमारे गठबंधन की तीनों पार्टियों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. जिन दो-तीन सीटों पर गतिरोध था, उन पर अभी भी चर्चा चल रही है लेकिन उसे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हमारे बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. घोषणा से पहले सीटों को लेकर कोई अटकलें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि यह गलत लगता है.' उन्होंने कहा, 'जो भी निर्णय लिया जाएगा वह एक-दो दिन में आपके सामने आ जाएगा. जब भी लोकसभा के लिए टिकट वितरण की बात आती है तो कोई भी पार्टी या कोई भी नेता कोई भी मांग कर सकता है, लेकिन जब टिकट वितरण पर निर्णय लिया जाएगा तो वह जमीनी हकीकत के आधार पर ही होगा.'

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सीट बंटवारे के मतभेद पर अमित शाह ने शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.