करनाल/हिसार/झज्जर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा में तूफानी प्रचार करते हुए करनाल हिसार और झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और कांग्रेस,इंडी गठबंधन और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सभाओं में साफ लहजे में पाकिस्तान की चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(PoK) को हम लेकर रहेंगे.
"हम एटम बम से नहीं डरते, PoK लेकर रहेंगे" : अमित शाह ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि हरियाणा के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना है, लेकिन उनको मालूम नहीं है कि हरियाणा का बच्चा-बच्चा देश के लिए जान देने को तैयार रहता है. ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है. ये भारत को डरा रहे हैं. अरे राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, हम बीजेपी वाले हैं और नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं. पीओके भारत का था...है..और हम उसे लेकर रहेंगे.
"हुड्डा सरकार का हाथ, दिल्ली के दामाद के साथ था" : अमित शाह ने सभा के दौरान परिवारवाद को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं. हुड्डा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. ऐसे लोग कभी देश और प्रदेश का विकास नहीं कर सकते हैं, जो सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाना चाहते हैं. देश और प्रदेश का विकास सिर्फ मोदी कर सकते हैं. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि हुड्डा सरकार का हाथ दिल्ली के दामाद के साथ था और प्रदेश की जनता का हाथ खाली था. दरबारी, दामाद और डीलर्स की सरकार हुआ करती थी. लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद हालात बदले हैं. शहजादे और दामादों वाली भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को अब तक के 4 चरणों में 40 सीटें भी नहीं मिलने वाली है.
"चुनाव के बाद राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी ": उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा थाईलैंड निकल जाते हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के बीच अपनी छुट्टी मनाते हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि शहजादे भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं लेकिन चुनाव के बाद कांग्रेसी राहुल बाबा को ढूंढो यात्रा निकालेंगे. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, जबकि पीएम मोदी संघर्ष करते हुए आज प्रधानमंत्री बने हैं.
"आतंकियों को घर में घुसकर मारा" : अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त किया है, नक्सलवाद का खात्मा किया है. एक जमाना था कि कांग्रेस की सरकार में आतंकी आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे. जब मोदी सरकार आई तो सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकियों को घर में घुसकर मारा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे.
"हरियाणा की तारीफ ": उन्होंने हरियाणा की तारीफ करते हुए कहा कि देश की तरक्की में हरियाणा का काफी बड़ा योगदान है. देश की सुरक्षा में हरियाणा के जवान तैनात हैं. वहीं हरियाणा के किसान देश के अन्न भंडार को भरने का काम कर रहे हैं. वहीं खेलों की बात करें तो राष्ट्रीय खेल हो या अंतर्राष्ट्रीय खेल, सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी लाते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी"
ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानिए हरियाणा के दिग्गज उम्मीदवारों की पढ़ाई-लिखाई, कोई Phd, कोई 10वीं पास