सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को एक अमेरिकी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. उसके पास ना तो पासपोर्ट था और न ही वीजा. जांच के दौरान अमरीकी नागरिक के पास से एक कैरी बैग व एक झोला मिला. बैग से अल्युमीनियम के बने चार तोता, तीन साबुनदानी, भारतीय 2330 रुपये, एक मोबाइल व कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. जवानों को अंदेशा है कि उसने अपना असली मोबाइल कहीं फेंक दिया है, क्योंकि जो मोबाइल मिला है उससे कोई एड्रेस पता नहीं चल रहा है.
"दिल्ली से आया था. बुधवार को मैत्री बस से पटना से सीतामढ़ी के लिए टिकट कटवाया, लेकिन वह सीतामढ़ी नहीं उतरा. सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस में बैठा है, विदेशी लग रहा है. भिट्ठामोड़ के समीप चेकिंग के दौरान उसे उतारा गया. उसके पास वीजा व पासपोर्ट नहीं था."- आशीष पाण्डेय, कमांडेंट, एसएसबी 51वीं बटालियन
वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अमेरिकी व्यक्ति का नाम क्रिस्टोफर जय च्यू है. उसकी उम्र लगभग 57 वर्ष है. भिट्ठामोड़ एसएसबी के कमांडेंट विशाल कुमार के नेतृत्व में एसआई चंदन सिंह नेगी, कांस्टेबल तपस खंडाल, विशाल क्षत्री, महिला आरक्षी कल्पना देवी, मौसम कुमारी, एसएसबी भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उसको पकड़ा. भारत-नेपाल मैत्री बस से पटना से जनकरपुरधाम जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार उससे आईबी वाले भी पूछताछ करने वाले हैं.
10 वर्षों से दिल्ली में रह रहाः गिरफ्तार संदिग्ध अमेरिकी नागरिक ने बताया कि 10 वर्षों से दिल्ली में खिलौने तथा कपड़े बेच रहा है. दो बार वीजा व पासपोर्ट चोरी हो गई, लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. उसने बताया कि नई दिल्ली से पटना ट्रेन से आया था. वहां से बस से सीतामढ़ी होते हुए जनकपुरधाम और फिर वहां से काठमांडू एयरपोर्ट जाने की तैयारी में था. काठमांडू में उसका कोई मित्र रिसीव कर ले जाने वाला था.