ETV Bharat / bharat

भारी बारिश के बाद कश्मीर में बालटाल मार्ग पर अमरनाथ यात्रा स्थगित - Amarnath Yatra Suspended - AMARNATH YATRA SUSPENDED

Amarnath Yatra Suspended: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है. प्रशासन ने कहा कि भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर...

AMARNATH YATRA SUSPENDED
अमरनाथ यात्रा स्थगित (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 9:42 AM IST

श्रीनगर: भारी बारिश के चलते गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर सोमवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी, आज 11 अगस्त 2024 को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर भारी बारिश हुई है. इस भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है.

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि आज भारी बारिश के चलते बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की जरूरत है. आज और कल यात्रियों की सुरक्षा के हित में बालटाल मार्ग से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि समय आने बताया जाएगा कि यात्रा कब से शुरू होगी, फिलहाल पहलगाम मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी. इस यात्रा की शुरुआत जम्मू जिले के भगवती नगर यात्री निवास से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर की थी.

वहीं, छड़ी मुबारक को वर्तमान में श्रीनगर के मैसूमा में दशनामी अखाड़े में भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है, जिसे पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि द्वारा पवित्र गुफा मंदिर में ले जाया जाएगा. यह दिन रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है. छड़ी के मंदिर पहुंचने के साथ ही यात्रा संपन्न हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: भारी बारिश के चलते गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर सोमवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी, आज 11 अगस्त 2024 को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर भारी बारिश हुई है. इस भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है.

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि आज भारी बारिश के चलते बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की जरूरत है. आज और कल यात्रियों की सुरक्षा के हित में बालटाल मार्ग से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि समय आने बताया जाएगा कि यात्रा कब से शुरू होगी, फिलहाल पहलगाम मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी. इस यात्रा की शुरुआत जम्मू जिले के भगवती नगर यात्री निवास से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर की थी.

वहीं, छड़ी मुबारक को वर्तमान में श्रीनगर के मैसूमा में दशनामी अखाड़े में भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है, जिसे पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि द्वारा पवित्र गुफा मंदिर में ले जाया जाएगा. यह दिन रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है. छड़ी के मंदिर पहुंचने के साथ ही यात्रा संपन्न हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.