श्रीनगर: भारी बारिश के चलते गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर सोमवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी, आज 11 अगस्त 2024 को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर भारी बारिश हुई है. इस भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है.
#WATCH | J&K: Amarnath Yatra has been suspended today on the Baltal Axis, to carry out maintenance work on both Pahalgam and Baltal Axis following heavy rains on August 11.
— ANI (@ANI) August 12, 2024
Visuals this morning, from Pantha Chowk base camp in Srinagar. pic.twitter.com/d60WKLGExO
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि आज भारी बारिश के चलते बालटाल मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की जरूरत है. आज और कल यात्रियों की सुरक्षा के हित में बालटाल मार्ग से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि समय आने बताया जाएगा कि यात्रा कब से शुरू होगी, फिलहाल पहलगाम मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी. इस यात्रा की शुरुआत जम्मू जिले के भगवती नगर यात्री निवास से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर की थी.
वहीं, छड़ी मुबारक को वर्तमान में श्रीनगर के मैसूमा में दशनामी अखाड़े में भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है, जिसे पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि द्वारा पवित्र गुफा मंदिर में ले जाया जाएगा. यह दिन रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है. छड़ी के मंदिर पहुंचने के साथ ही यात्रा संपन्न हो जाती है.