श्रीनगर: 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा आज 10वें दिन भी जारी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर शांतिपूर्वक जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 10वें दिन 5803 अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए.
\#WATCH | J&K: Another batch of Amarnath Yatra pilgrims departs from Panthachowk Srinagar base camp for Baltal and Pahalgam routes under heightened security measures.
— ANI (@ANI) July 8, 2024
Shri Amarnath Yatra's Pahalgam route halted at Yatri Niwas Chanderkote due to bad weather on 6th July. pic.twitter.com/BR52b2gZOl
खराब मौसम की स्थिति और पवित्र गुफा और उसके आसपास भारी बारिश के कारण शनिवार को बालटाल और पहलगाम दोनों ट्रैक पर यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी, बाद में मौसम में सुधार के बाद तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई.
एक अधिकारी ने बताया कि 5803 यात्रियों का 11वां जत्था सोमवार की सुबह 218 वाहनों में कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल पहुंचने के लिए रवाना हुआ. कुल 187951 यात्री सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 8 जुलाई तक यात्रा करने के लिए जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर रवाना हुए हैं.
सोमवार सुबह जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुए यात्रियों में 4521 पुरुष, 1139 महिलाएं, 09 बच्चे, 124 साधु और 10 साध्वियां शामिल हैं. सोमवार को 218 वाहनों में सवार 5803 तीर्थयात्री जम्मू से कश्मीर घाटी जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है. जब तीर्थयात्री घाटी में प्रवेश करते हैं, तो यात्रियों को ट्रांजिट कैंप काजीगुंड में रोका जाता है, जहां से वे गंतव्य के लिए रवाना होते हैं.
वहीं, बालटाल मार्ग से 88 वाहनों में 1962 यात्री और पहलगाम मार्ग से 130 वाहनों में 3941 तीर्थयात्री रवाना हुए. बता दें, अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां केवल पैदल या टट्टू के जरिए ही पहुंचा जा सकता है. हिमालय की गहराई में स्थित, गुफा मंदिर तक अनंतनाग-पहलगाम अक्ष और गंदेरबल-सोनमर्ग-बलताल अक्ष के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.
अधिकांश यात्री बलताल मार्ग से जाते हैं, जो बलताल से मंदिर तक एक छोटी, घुमावदार पहाड़ी पगडंडी के साथ 16 किलोमीटर की छोटी यात्रा है. इस मार्ग पर तीर्थयात्रियों को 1-2 दिन लगते हैं. दूसरा पहलगाम मार्ग है, जो गुफा से लगभग 36-48 किमी दूर है और इसे कवर करने में 3-5 दिन लगते हैं. हालांकि यह एक लंबी यात्रा है, लेकिन यह थोड़ी आसान और कम खड़ी है. जानकारी के अनुसार, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक जारी रहेगी.