ETV Bharat / bharat

PDA के बाद अखिलेश का ब्राह्मण कार्ड; माता प्रसाद पाण्डेय बने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष, शिवपाल यादव को लगा झटका - UP Leader Of Opposition - UP LEADER OF OPPOSITION

लंबे इंतजार के बाद समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का एलान कर दिया है. वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. पहले नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल के अलावा इंद्रजीत सरोज का नाम आगे चल रहा था. लेकिन अखिलेश यादव की ओर से इस बार चौकाने वाले नाम की घोषणा की गई है.

माता प्रसाद बने नेता प्रतिपक्ष
माता प्रसाद बने नेता प्रतिपक्ष (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 5:10 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. साथ ही कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ डॉ. आर के वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल यादव के अलावे इंद्रजीत सरोज का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पाण्डेय के नाम पर मुहर लगाई.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनाने की जानकारी अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दे दी है. एक पत्र के माध्यम से यह सारी जानकारी अखिलेश यादव ने दी है. माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई होने के बावजूद अखिलेश यादव ने उनको नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया. बताया जा रहा है कि इस संबंध में अखिलेश यादव का तर्क है कि, परिवारवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.

अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल में शामिल किया गया है. कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक तो राकेश को उप सचेतक बनाया गया है. पूरे दिन अखिलेश यादव ने अपने पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक ली थी. इस बैठक के बाद में माता प्रसाद पाण्डेय का नाम फाइनल किया गया है. माता प्रसाद पाण्डेय इटवा सीट से विधायक हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में माता प्रसाद पाण्डेय विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. वह सपा के संवैधानिक जानकारी में से एक हैं. यही वजह उनके चुनाव को लेकर रही है.

ये भी पढ़ें: 'केशव मौर्य दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड'; अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम पर कसा तंज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. साथ ही कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ डॉ. आर के वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल यादव के अलावे इंद्रजीत सरोज का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पाण्डेय के नाम पर मुहर लगाई.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनाने की जानकारी अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दे दी है. एक पत्र के माध्यम से यह सारी जानकारी अखिलेश यादव ने दी है. माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई होने के बावजूद अखिलेश यादव ने उनको नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया. बताया जा रहा है कि इस संबंध में अखिलेश यादव का तर्क है कि, परिवारवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.

अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल में शामिल किया गया है. कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक तो राकेश को उप सचेतक बनाया गया है. पूरे दिन अखिलेश यादव ने अपने पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक ली थी. इस बैठक के बाद में माता प्रसाद पाण्डेय का नाम फाइनल किया गया है. माता प्रसाद पाण्डेय इटवा सीट से विधायक हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में माता प्रसाद पाण्डेय विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. वह सपा के संवैधानिक जानकारी में से एक हैं. यही वजह उनके चुनाव को लेकर रही है.

ये भी पढ़ें: 'केशव मौर्य दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड'; अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम पर कसा तंज

Last Updated : Jul 28, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.