मुजफ्फरपुर : बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम ने मिलकर दो ममेरे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एके-47 ऑटोमैटिक हथियार, पांच कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया गये हैं. ममेरे भाईयों को मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर से पकड़ा गया. उनकी निशानदेही पर तीसरे अपराधी को फकुली थाना के मनकौली से गिरफ्तार किया गया.
मुजफ्फरपुर में एके-47 बरामद : गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना के पोखरैरा निवासी विकाश कुमार, वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना स्थित अंजानपीर निवासी सत्यम कुमार व मुजफ्फरपुर के फकुली के मंकौली निवासी देवमणि राय उर्फ अनीस शामिल है. विकाश और सत्यम आपस में ममेरे भाई हैं. इसका खुलासा बुधार को एसएसपी राकेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया की दूसरे राज्य से हथियार मंगाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई.
पकड़े गए अपराधी में मुखिया का बेटा भी शामिल : प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधियों में तीसरा अपराधी देवमणि राय के पिता भोला राय वर्तमान में मुजफ्फरपुर के कुढनी के मुखिया हैं. स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि भोला राय एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं.
पहले एके 47 का बट और लेंस मिला : एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन महीने से एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम इस गिरोह के पीछे पड़ी हुई थी. इसी बीच जानकारी मिली की ये लोग ट्रेन से आ रहे हैं. टीम अलर्ट हो गई थी. जैसे ही विकाश और सत्यम स्टेशन के बाहर पहुंचे, उन्हें दबोच लिया गया. इसके पास एके 47 का बट और लेंस बरामद किया गया. फिर, दोनों को गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की गई.
पूछताछ कर तीसरे आरोपी तक पहुंची पुलिस : पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे कुढ़नी के मुखिया भोला राय के बेटे अनीश उर्फ देवमणि के पास पार्ट्स लेकर जा रहे हैं, वहां एके 47 रखा हुआ है. सूचना के आधार पर टीम फकुली के मंकौली में छापेमारी करने पहुंची। अनीश को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर एके 47 बरामद किया गया. वह बिना बट का था. उसे जब जोड़ा गया तो वह बिल्कुल फिट बैठ गया. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में पता चला कि 7 लाख रुपए में हथियार खरीदा गया है.
''पूछताछ में तीनों ने बताया है कि वे लोग हथियारों की खरीद बिक्री करते हैं. दूसरे राज्यों से हथियार की खेप मंगाते हैं. उनके बताए जगह पर टीम जांच कर रही है. इनके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा. इनका आपराधिक इतिहास भी निकाला जा रहा है. इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.''- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
दूसरे राज्य से हथियारों की होती है डिलिंग : लंबे अर्से के बाद इस इलाके से बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने एके-47 बरामद किया है. छोटू राणा गैंग से जुड़े अपराधियों के पास से एके-47 की बरामदगी के बाद पूछताछ में यह इनपुट आ रहा है कि दूसरे राज्य से एके-47 जैसे घातक हथियार की डिलिंग होती है. पुलिस से बचने के लिए यह गैंग हथियार को अलग-अलग पार्ट में कर देता है. ट्रेन व अन्य सवारी से हथियार लाकर एसेंबल कर उसको बेचता है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार के बगहा में 2 AK- 47 के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, 460 कारतूस भी बरामद, 15 साल से ढूंढ रही थी STF