अजमेर. राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर परिजनों के साथ सो रही एक 11 साल की नाबालिग बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोचा है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर जीआरपी थाना पुलिस ने संदिग्ध को जयपुर के कनकपुरा क्षेत्र से दबोचा. उसके बाद उसे अजमेर लाया गया. संदिग्ध आरोपी नशेड़ी है. उसका मेडिकल भी जीआरपी थाना पुलिस ने करवाया है. वहीं, पकड़े गए संदिग्ध आरोपी से पुलिस वारदात की तस्दीक करवा रही है. तस्दीक होने के बाद जीआरपी पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से परिवार अजमेर दरगाह जियारत के लिए आया था. जियारत के बाद परिवार रेलवे स्टेशन पर आकर ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही सो गया था. इस दौरान मंगलवार रात को करीब 2:30 बजे एक अज्ञात बदमाश सोती बच्ची और सामान से भरे दो बैगों को लेकर फरार गया. साथ ही बताया जा रहा है कि बच्ची के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी देखे गए हैं. इस आशय से पीड़िता के पिता ने मंगलवार को जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. प्रकरण में जीआरपी थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें : अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका का अपहरण करके की हैवानियत, कोच में मिली जख्मी हालत में - rape of a minor
स्टेशन पर बंद थे सीसीटीवी कैमरे : परिजन के पास से बच्ची को उठाकर बदमाश प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी अजमेर-गंगापुर ट्रेन में उसे छोड़कर फरार हो गया. खास बात यह है कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर 56 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन बालिका को अपहरण कर ले जाने वाला अज्ञात बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आया. साथ ही बताया गया कि स्टेशन पर लगे 26 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं.
पीड़िता का इलाज जारी : पीड़िता का अजमेर जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोट होने की बात कही जा रही है. बदमाश की हैवानियत में पीड़िता के दांत भी टूट गए हैं. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है, साथ ही फॉरेंसिक और डीएनए जांच भी करवाई है. चिकित्सकों के मुताबिक पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है.