पटना : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बिहार की 40 सीटों में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसमें दरभंगा, पाटलिपुत्र, किशनगंज, मधुबनी, कटिहार, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, शिवहर, पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, काराकाट, महाराजगंज, समस्तीपुर, बेतिया और वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट शामिल हैं. AIMIM ने ऐलान किया है कि अगर सिवान सीट पर हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं तो उनकी पार्टी समर्थन करेगी.
बिहार में 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी : AIMIM ने कहा कि वो भी इंडिया गठबंधन का पार्ट बनने की मंशा जताई थी. लेकिन बीजेपा का खौफ दिखाकर माइनॉरिटी को नजर अंदाज कर रहे हैं. अख्तरुल इमान न कहा कि आज मुस्लिम हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है. जातीय जनगणना में भी मुस्लिमों के पिछड़ेपन की बात सामने आई है. बिहार में नौकरी पैरवी पर मिल रही है. जातीय गणना के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिन क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी ज्यादा है वह पिछड़ा है.
''अगर हिना सहाब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरतीं हैं तो हमारी पार्टी उनका समर्थन करेगी. ये निर्णय पार्टी ने लिया है. अभी भी बिहार में माइनॉरिटी के लोग काफी पिछड़े हुए हैं. जाति गणना के बाद यह सब कुछ स्पष्ट हो गया है. बावजूद इसके किसी मुस्लिम के बड़े नेताओं को कोई भी पार्टी आगे नहीं बढ़ने दे रही है, जो कि गलत है. हम लोग सोचते थे कि इंडिया गठबंधन के साथ ही आएंगे. लेकिन इंडिया गठबंधन में हम लोगों को जगह नहीं मिली. अकेले दम पर ही काम करना है और बीजेपी को रोकना है.''- अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM
डंवाडोल होगा MY समीकरण : बता दें कि सीमांचल दौरे पर आए असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की थी कि बिहार में वो 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब नई घोषणा के मुताबिक 5 सीटों को बढ़ाकर 16 कर दिया गया है. यही नहीं हिना शहाब अगर निर्दलीय लड़ेंगी तो उनके समर्थन की भी बात कही जा रही है. साफ है कि असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का MY समीकरण डंवाडोल हो सकता है. और मुकाबला त्रिकोणीय भी दिख सकता है.
ये भी पढ़ें-
- नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने किया नामांकन, गिरिराज सिंह ने किया ये दावा - Lok Sabha Election 2024
- 'पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा' पप्पू यादव की ऐसी क्या जिद, इस दिन कर सकते हैं नामांकन - Pappu Yadav
- पूर्णिया से NDA प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने किया नामांकन, बोले- 'पूर्णिया की जनता रिकॉर्ड मतों के विजय बनाएगी' - lok sabha election 2024
- 'हार-जीत अपनी जगह, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं', गया में नामांकन के बाद बोले मांझी - Lok Sabha Election 2024