ETV Bharat / bharat

80 साल का दूल्हा, 34 बरस की दुल्हन: इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर शादी, दुल्हन बोली- खुश हूं, जीवन साथी मिला - Agar Malwa Instagram Love Story - AGAR MALWA INSTAGRAM LOVE STORY

गीतकार इंदीवर की यह पंक्तियां शायद ही कोई भूला हो "ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन". एमपी के 80 साल के बालूराम पर यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं. उन्हें अपने से आधे से भी कम उम्र की युवती से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली.मुलाकात का ये दौर इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था.

AGAR MALWA INSTAGRAM LOVE STORY
इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 6:23 PM IST

एमपी के 80 साल के बुजुर्ग की इंस्टाग्राम लव स्टोरी

आगर-मालवा। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती प्यार की कोई सीमा नहीं होती, प्यार में कोई धर्म और कोई मजहब नहीं होता. इसलिए एक दूसरे के जज्बात समझने वाले लोग बस ऐसे ही हमसफर बन जाते हैं चाहे जमाना कुछ भी कहे,उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं होती. ऐसी ही एक इंस्टाग्राम लव स्टोरी मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले से निकलकर सामने आई है जिसकी चर्चाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं.

इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी

मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले का सुसनेर क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है, वजह है यहां रहने वाले बालूराम की लव स्टोरी. इंदीवर की इन पंक्तियों को याद कर लीजिए "ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, नयी रीत चलाकर तुम यह रीत अमर कर दो". अपनी उम्र के 80 बरस पूरे कर चुके बालूराम की 34 साल की दुल्हन एमपी में चर्चा का विषय बनी है. इन दोनों की मुलाकात का सिलसिला इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ था और फिर बातचीत के बाद प्यार में तब्दील हो गई.

दोनों ने रचा ली शादी

कहते हैं कि इश्क, मोहब्बत ज्यादा दिनों तक नहीं छिपती. बालूराम की लव स्टोरी धीरे धीरे शहर और फिर प्रदेश में फैली फिर क्या था दोनों ने शादी रचा ली. महाराष्ट्र प्रदेश के दरयापुर अमरावती की रहने वाली 34 वर्षीय शीला इंगले की लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मुलाकात मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र के मगरिया गांव निवासी 80 वर्षीय बालूराम से हुई थी. एक साल के प्यार के बाद अब दोनों एक दूजे के हो गए हैं. हाल ही में एक विवाह अनुबंध पत्र के माध्यम से दोनों ने शादी रचा ली. इसके अलावा दोनों ने न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई.

80 year old groom 34 year old bride
दोनों का विवाह अनुबंध पत्र

लव स्टोरी वायरल

इंस्टाग्राम से शुरू हुई यह लवस्टोरी अब शादी में तब्दील होकर पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. इधर शीला इंगले का कहना है कि उन दोनों ने शादी कर ली और वे बहुत खुश हैं. अच्छा महसूस कर रही हैं और वे अपने जीवन साथी को पाकर खुश भी हैं.

ये भी पढ़ें:

सिर पर ऐसा चढ़ा इंस्टाग्राम वाला प्यार, दो बच्चों की मां पति को छोड़ इंस्टा प्रेमी के साथ फरार

CRPF जवान ने प्यार पाने के लिए छोड़ी नौकरी, लिव इन में प्रेमिका ने इतना लूटा की दे दी जान

विवाह अनुबंध पत्र में किया उल्लेख

दोनों ने एक विवाह अनुबंध पत्र भी तैयार करवाया जिसमें उल्लेख है कि "मुझ पक्ष क्रमांक 01 की आयु 34 वर्ष से अधिक हो चुकी है, एवं मेरी जन्म दिनांक 01/01/1989 होकर 34 वर्ष से अधिक की होकर के में पूर्ण बालिग हूं, और मेरा भला एवं बुरा अच्छे से समझती हूं. इसी भांति पक्ष क्रमांक 02 की आयु 80 वर्ष की हो चुकी है, जिसकी जन्म दिनांक 1/01/1944 है, वह भी अपना भला एवं बुरा अच्छी तरह से समझता है". इस अनुबंध पत्र पर दोनों की फोटो और हस्ताक्षर हैं.

एमपी के 80 साल के बुजुर्ग की इंस्टाग्राम लव स्टोरी

आगर-मालवा। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती प्यार की कोई सीमा नहीं होती, प्यार में कोई धर्म और कोई मजहब नहीं होता. इसलिए एक दूसरे के जज्बात समझने वाले लोग बस ऐसे ही हमसफर बन जाते हैं चाहे जमाना कुछ भी कहे,उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं होती. ऐसी ही एक इंस्टाग्राम लव स्टोरी मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले से निकलकर सामने आई है जिसकी चर्चाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं.

इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी

मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले का सुसनेर क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है, वजह है यहां रहने वाले बालूराम की लव स्टोरी. इंदीवर की इन पंक्तियों को याद कर लीजिए "ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, नयी रीत चलाकर तुम यह रीत अमर कर दो". अपनी उम्र के 80 बरस पूरे कर चुके बालूराम की 34 साल की दुल्हन एमपी में चर्चा का विषय बनी है. इन दोनों की मुलाकात का सिलसिला इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ था और फिर बातचीत के बाद प्यार में तब्दील हो गई.

दोनों ने रचा ली शादी

कहते हैं कि इश्क, मोहब्बत ज्यादा दिनों तक नहीं छिपती. बालूराम की लव स्टोरी धीरे धीरे शहर और फिर प्रदेश में फैली फिर क्या था दोनों ने शादी रचा ली. महाराष्ट्र प्रदेश के दरयापुर अमरावती की रहने वाली 34 वर्षीय शीला इंगले की लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मुलाकात मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र के मगरिया गांव निवासी 80 वर्षीय बालूराम से हुई थी. एक साल के प्यार के बाद अब दोनों एक दूजे के हो गए हैं. हाल ही में एक विवाह अनुबंध पत्र के माध्यम से दोनों ने शादी रचा ली. इसके अलावा दोनों ने न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई.

80 year old groom 34 year old bride
दोनों का विवाह अनुबंध पत्र

लव स्टोरी वायरल

इंस्टाग्राम से शुरू हुई यह लवस्टोरी अब शादी में तब्दील होकर पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. इधर शीला इंगले का कहना है कि उन दोनों ने शादी कर ली और वे बहुत खुश हैं. अच्छा महसूस कर रही हैं और वे अपने जीवन साथी को पाकर खुश भी हैं.

ये भी पढ़ें:

सिर पर ऐसा चढ़ा इंस्टाग्राम वाला प्यार, दो बच्चों की मां पति को छोड़ इंस्टा प्रेमी के साथ फरार

CRPF जवान ने प्यार पाने के लिए छोड़ी नौकरी, लिव इन में प्रेमिका ने इतना लूटा की दे दी जान

विवाह अनुबंध पत्र में किया उल्लेख

दोनों ने एक विवाह अनुबंध पत्र भी तैयार करवाया जिसमें उल्लेख है कि "मुझ पक्ष क्रमांक 01 की आयु 34 वर्ष से अधिक हो चुकी है, एवं मेरी जन्म दिनांक 01/01/1989 होकर 34 वर्ष से अधिक की होकर के में पूर्ण बालिग हूं, और मेरा भला एवं बुरा अच्छे से समझती हूं. इसी भांति पक्ष क्रमांक 02 की आयु 80 वर्ष की हो चुकी है, जिसकी जन्म दिनांक 1/01/1944 है, वह भी अपना भला एवं बुरा अच्छी तरह से समझता है". इस अनुबंध पत्र पर दोनों की फोटो और हस्ताक्षर हैं.

Last Updated : Apr 3, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.