ETV Bharat / bharat

अल्मोड़ा बस हादसे की आरटीओ ने बताई ये वजह, जानकर चौंक जाएंगे आप - ALMORA SALT BUS ACCIDENT

बस हादसे में पौड़ी आरटीओ ने वाहन के फिटनेस की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बस की फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है.

Uttarakhand Almora bus accident
अल्मोड़ा बस हादसा (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 8:56 AM IST

श्रीनगर (उत्तराखंड): अल्मोड़ा जिले के मारचूला बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल कई लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बीते दिन बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद पौड़ी आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने खास जानकारी साझा की है. आरटीओ पौड़ी ने बताया कि बस संख्या UK12PA 0061 पौड़ी जिले के परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड वाहन है, वाहन का फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है. जबकि उन्होंने बस में ओवरलोडिंग की बात भी कही.

आरटीओ प्रवर्तन पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसकी फिटनेस वैध थी. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि वाहन 42 सीटर था, जिसमें अधिक लोग बैठे हुए थे. घटना किन कारणों से हुई है विभाग इसकी जांच करेगा. विदित है कि आज अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

बस हादसे के बाद आरटीओ ने फिटनेस की जानकारी दी (Video-ETV Bharat)

बस पौड़ी से रामनगर की तरफ जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद बड़ी जनहानि हुई. घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ में सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए.

वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं. डीएम पौड़ी ने दुर्घटना का संज्ञान लेते ने तत्काल जिला आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर (उत्तराखंड): अल्मोड़ा जिले के मारचूला बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल कई लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बीते दिन बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद पौड़ी आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने खास जानकारी साझा की है. आरटीओ पौड़ी ने बताया कि बस संख्या UK12PA 0061 पौड़ी जिले के परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड वाहन है, वाहन का फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है. जबकि उन्होंने बस में ओवरलोडिंग की बात भी कही.

आरटीओ प्रवर्तन पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसकी फिटनेस वैध थी. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि वाहन 42 सीटर था, जिसमें अधिक लोग बैठे हुए थे. घटना किन कारणों से हुई है विभाग इसकी जांच करेगा. विदित है कि आज अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

बस हादसे के बाद आरटीओ ने फिटनेस की जानकारी दी (Video-ETV Bharat)

बस पौड़ी से रामनगर की तरफ जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद बड़ी जनहानि हुई. घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ में सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए.

वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं. डीएम पौड़ी ने दुर्घटना का संज्ञान लेते ने तत्काल जिला आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.