कोलकाता: रॉबिनहुड की छवि के साथ मुर्शिदाबाद से दिल्ली की राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. अधीर रंजन ने कहा कि अगर वह बहरामपुर में हार गए तो राजनीति छोड़ देंगे. पिछले कुछ दिनों से बहरामपुर में अधीर को लेकर जगह-जगह गो-बैक के नारे लग रहे हैं.
अधीर रंजन ने ममता बनर्जी के नाम का जिक्र करते हुए दावा किया कि अगर वह बहरामपुर में हार गए तो राजनीति छोड़ देंगे. वहीं, नेता ने ममता को चुनौती देते हुए यह भी कहा कि अगर बहरामपुर में तृणमूल जीतती है तो यह उनकी जीत है और अगर हारती है तो यह उनकी हार है.
प्रेस क्लब की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधीर पर सवालों की बौछार की गई. बहरामपुर का जिक्र बार-बार आया. अधीर रंजन ने कहा कि 'मैं लचीला नहीं हूं. अगर मैं लचीला होता तो विरोध करता. लेकिन इसका उलटा हो रहा है. तृणमूल को विरोध करना होगा. अगर मैं बहरामपुर में हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा . मैंने आज इतनी बड़ी बात कह दी. क्या ममता बनर्जी चुनौती स्वीकार कर यह कह सकती हैं कि बहरामपुर जीतेंगे तो जीतेंगे या हारेंगे तो हार जाएंगे.'
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर से नेता बने यूसुफ पठान बहरामपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ टीएमसी का चेहरा हैं.