बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा के बाद अब पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वाले आरोपियों को दबोच रही है.इसी कड़ी में पुलिस को कलेक्टोरेट में सफेद झंडा लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है.आरोपी की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की.आरोपी ने संयुक्त कार्यालय परिसर में लोगों को भड़काते हुए सफेद झंडा लगाकर माहौल बिगाड़ने का काम किया था.
ध्वज लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार : पुलिस की अलग-अलग टीम आयोजकों के नाम, पते, फोटो की पहचान कर उनके छिपने की हर संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है. साथ ही मुखबिर के माध्यम से भी आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.इसी कड़ी में पुलिस ने लोगों को भड़काकर सफेद ध्वज लगाने वाले आरोपी डिगेश्वर बांधे को पकड़ा है.अब तक पुलिस ने इस केस में 138 लोगों की गिरफ्तारी की है.
गाड़ियों में की गई थी आगजनी : इस दौरान धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले परिसर में गाली गलौज कर रहे थे. साथ ही साथ प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई थी. इस घटना में शामिल आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की थी.जो पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चिन्हित जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ रही है. इस घटना में शामिल आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है.