ETV Bharat / bharat

कासगंज जेल से गाजीपुर पहुंचा अब्बास अंसारी, मुख्तार अंसारी के फातिहा में होगा शामिल - Abbas Ansari ghazipur jail

मुख्तार अंसारी की फातिहा में शामिल होने के लिए बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल से गाजीपुर पहुंच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:47 AM IST

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की फातिमा रस्म में शरीक होने के लिए 17 महीने बाद अब्बास अंसारी कासगंज जेल से गाजीपुर स्थित घर पहुंच गया. बता दें कि अब्बास ने कोर्ट से 4 दिन का समय मांगा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे 3 दिन का ही समय दिया है. मंगलवार की शाम पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जिला कारागार से गाजीपुर ले गई. मुख्तार अंसारी की 10 अप्रैल को पैतृक गांव में फातिमा रस्म है. अब्बास गाजीपुर जेल में 12 अप्रैल तक रहेगा. इस दौरान वो अपने परिजनों से मुलाकात करेगा. 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल ले जाया जाएगा.

गाजीपुर जेल पहुंचा अब्बास अंसारी

फातिहा पढ़ने के बाद अब्बास को गाजीपुर जिला कारागार ले जाया जाएगा. वहां उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. अब्बास आज मुहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान जाकर अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा. पांच गाड़ियों के काफिले के साथ आज वह जिला जेल में दाखिल हो गया है. 11 और 12 अप्रैल को वह परिजनों से मुलाकात करेगा.

यह भी पढ़े-फरार चल रही मुख्तार की पत्नी अफशा बेगम पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- कोर्ट में जल्द हाजिर हों - Afzal Ansari On Afshan Begum

कल सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलते ही जिला कारागार प्रशासन को विधायक अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल भेजने का आदेश मिल गया. बता दें कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान 28 मार्च को उत्तर प्रदेश में बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. अब्बास की तरफ से जनाजे में शामिल होने के लिए भी अर्जी लगाई गई थी.लेकिन, उस पर सुनवाई नहीं हो सकी थी.

बता दें कि अब्बास अंसारी के जेल से बाहर निकलते ही पुलिस और भी सतर्क हो गई. कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस मीडिया को अब्बास से नहीं मिलने देगी. इसको लेकर अफजाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि हम न्यायालय के इस आदेश का सम्मान करते हैं.


इसे भी पढ़े-सांसद अफजाल अंसारी बोले, अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को पैरोल पर नहीं, जमानत पर लाएंगे बाहर - Mukhtar Ansari

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की फातिमा रस्म में शरीक होने के लिए 17 महीने बाद अब्बास अंसारी कासगंज जेल से गाजीपुर स्थित घर पहुंच गया. बता दें कि अब्बास ने कोर्ट से 4 दिन का समय मांगा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे 3 दिन का ही समय दिया है. मंगलवार की शाम पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जिला कारागार से गाजीपुर ले गई. मुख्तार अंसारी की 10 अप्रैल को पैतृक गांव में फातिमा रस्म है. अब्बास गाजीपुर जेल में 12 अप्रैल तक रहेगा. इस दौरान वो अपने परिजनों से मुलाकात करेगा. 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल ले जाया जाएगा.

गाजीपुर जेल पहुंचा अब्बास अंसारी

फातिहा पढ़ने के बाद अब्बास को गाजीपुर जिला कारागार ले जाया जाएगा. वहां उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. अब्बास आज मुहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान जाकर अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा. पांच गाड़ियों के काफिले के साथ आज वह जिला जेल में दाखिल हो गया है. 11 और 12 अप्रैल को वह परिजनों से मुलाकात करेगा.

यह भी पढ़े-फरार चल रही मुख्तार की पत्नी अफशा बेगम पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- कोर्ट में जल्द हाजिर हों - Afzal Ansari On Afshan Begum

कल सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलते ही जिला कारागार प्रशासन को विधायक अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल भेजने का आदेश मिल गया. बता दें कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान 28 मार्च को उत्तर प्रदेश में बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. अब्बास की तरफ से जनाजे में शामिल होने के लिए भी अर्जी लगाई गई थी.लेकिन, उस पर सुनवाई नहीं हो सकी थी.

बता दें कि अब्बास अंसारी के जेल से बाहर निकलते ही पुलिस और भी सतर्क हो गई. कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस मीडिया को अब्बास से नहीं मिलने देगी. इसको लेकर अफजाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि हम न्यायालय के इस आदेश का सम्मान करते हैं.


इसे भी पढ़े-सांसद अफजाल अंसारी बोले, अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को पैरोल पर नहीं, जमानत पर लाएंगे बाहर - Mukhtar Ansari

Last Updated : Apr 10, 2024, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.