नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर निर्णय लेने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवारों के नाम तय करने जा रही है. मंगलवार को पार्टी ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग बुलाई है और इसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा होगी. AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझ गया है. दोनों ही पार्टी के नेताओं ने शनिवार को साझा प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तार से इसके बारे में बताया था. चर्चा है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बना सकती है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग होगी. इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी. पार्टी का जब से गठन हुआ है, पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले से करती आई है. ताकि उन्हें चुनावी तैयारी करने में सुविधा हो.
बताया जा रहा है कि बैठक में दिल्ली की चार, गुजरात की दो, पंजाब की 13 और हरियाणा की एक लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में निर्णय के बाद फैसला सार्वजनिक किया जाएगा. बता दें, AAP दिल्ली की चार लोकसभा सीट नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. इन सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी स्थानीय विधायकों के ऊपर भी दांव लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 'आप' और कांग्रेस के बीच 5 राज्यों में सीट बंटवारे का ऐलान, देखें किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव
लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी
पंजाब की सभी लोस सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप', जल्द होगी कैंडिडेट की घोषणा: केजरीवाल