ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - AAP and BJP protest begins in delhi - AAP AND BJP PROTEST BEGINS IN DELHI

AAP and BJP protest begins in delhi : दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आप पार्टी अपने तर्कोंं के साथ प्रदर्शन कर रही है. आज आप ने '' मैं भी केजरीवाल" कैंपेन शुरू किया. वहीं बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर होलिका दहन करने का ऐलान किया है. दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सियासत में घमासान
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सियासत में घमासान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 10:52 AM IST

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सियासत में घमासान

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में सियासत गरमा गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां एक तरफ आप आदमी पार्टी दिल्ली में मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वही दूसरी तरफ़ भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

विरोध में रविवार सुबह से आम आमदी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ''मैं भी केजरीवाल" कैंपेन शुरू किया. इसके तहत बड़े-बड़े बैनर लेकर दिल्ली के अहम चौराहों पर AAP कार्यकर्ताओं ने छोटे-छोटे ग्रुप में विरोध प्रदर्शन किया.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आप कैंडल मार्च और केंद्र की बीजेपी सरकार के पुतला जलाने का ऐलान किया है. वहीं केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली बीजेपी का कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में आज केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर होलिका दहन करने का ऐलान किया है. वहीं आम आदमी पार्टी आज दिल्ली की 70 अलग-अलग विधानसभा में केंद्र की सरकार के खिलाफ विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है.इस विरोध प्रदर्शन में होलिका दहन के समय पुतला भी फूंका जाएगा और कैंडल मार्च भी निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें : इस बार होली नहीं मनायेंगे AAP कार्यकर्ता, 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे - AAP To Surround Pm Residence

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में आम आदमी पार्टी बीते दो दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि जब सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाला गया तो अरविंद केजरीवाल उनके सामने ढाल बनकर खड़े थे अब जब अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा ने जेल के अंदर डाल दिया है तो हम सबको मिलकर उनका कवच बनना है .अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आखिरी कील साबित होने वाली है हम मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे. अरविंद केजरीवाल ने रात दिन एक करके दिल्ली की जनता के लिए काम किया जिस तरीके से हम पिछले दो दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं उसी जोश के साथ आगे भी लड़ते रहना है और आज हम दिल्ली की हर एक विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे पुतला फूकेंगे. इसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नेता भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : यह लोकसभा चुनाव 10 साल की तानाशाही के अंत का समय है- गोपाल राय

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सियासत में घमासान

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में सियासत गरमा गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां एक तरफ आप आदमी पार्टी दिल्ली में मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वही दूसरी तरफ़ भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

विरोध में रविवार सुबह से आम आमदी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ''मैं भी केजरीवाल" कैंपेन शुरू किया. इसके तहत बड़े-बड़े बैनर लेकर दिल्ली के अहम चौराहों पर AAP कार्यकर्ताओं ने छोटे-छोटे ग्रुप में विरोध प्रदर्शन किया.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आप कैंडल मार्च और केंद्र की बीजेपी सरकार के पुतला जलाने का ऐलान किया है. वहीं केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी भी अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली बीजेपी का कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में आज केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर होलिका दहन करने का ऐलान किया है. वहीं आम आदमी पार्टी आज दिल्ली की 70 अलग-अलग विधानसभा में केंद्र की सरकार के खिलाफ विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है.इस विरोध प्रदर्शन में होलिका दहन के समय पुतला भी फूंका जाएगा और कैंडल मार्च भी निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें : इस बार होली नहीं मनायेंगे AAP कार्यकर्ता, 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे - AAP To Surround Pm Residence

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में आम आदमी पार्टी बीते दो दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि जब सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाला गया तो अरविंद केजरीवाल उनके सामने ढाल बनकर खड़े थे अब जब अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा ने जेल के अंदर डाल दिया है तो हम सबको मिलकर उनका कवच बनना है .अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आखिरी कील साबित होने वाली है हम मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे. अरविंद केजरीवाल ने रात दिन एक करके दिल्ली की जनता के लिए काम किया जिस तरीके से हम पिछले दो दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं उसी जोश के साथ आगे भी लड़ते रहना है और आज हम दिल्ली की हर एक विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे पुतला फूकेंगे. इसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नेता भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : यह लोकसभा चुनाव 10 साल की तानाशाही के अंत का समय है- गोपाल राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.