ETV Bharat / bharat

AAP के इस बड़े नेता ने कर दिया चुनाव न लड़ने का ऐलान, X पर लिखा 'पार्टी में रहकर कुछ और करूंगा' - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

-AAP विधायक दिलीप पांडेय का ऐलान -नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 2025 -तिमारपुर सीट से विधायक हैं दिलीप पांडेय

AAP विधायक दिलीप पांडेय का ऐलान
AAP विधायक दिलीप पांडेय का ऐलान (SOURCE: X HANDLE DILIP PANDEY)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के एक और सीनियर ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का इशारा कर दिया है. दिलीप पांडेय जो इस वक्त दिल्ली के तीमारपुर विधानसभा से विधायक हैं उन्होंने X पर लिखा पार्टी में रहकर कुछ और करने का समय है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुई.''

उन्होंने लिखा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है, पार्टी में ही रहकर कुछ और करने का. तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल जी ही बनेंगे, और हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे. मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे, आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, ऐसी कामना है.

उन्होंने 'गुलाबी खंजर' का किया जिक्र

और हाँ, हमारी आगामी क़िताब “ग़ुलाबी खंजर” (History Fiction) का लोकार्पण इसी महीने तय है, तारीख़, समय और स्थान की सूचना साझा करूँगा, आप आइयेगा ज़रूर, मुझे बहुत अच्छा लगेगा.

क्या सुरेंद्र पाल बिट्टू को तिमारपुर सीट देने की तैयारी में है AAP?
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने भी चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं. शुक्रवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. दिलीप पांडे ने लिखा है कि अभी तक जनप्रतिनिधि और राजनीति में आकर उनको लोगों की सेवा करने का जो मौका मिला यह उनके लिए सुखद अनुभव रहा है. अब संगठन में और जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे द्वारा इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वे तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे. पार्टी में सुरेंद्र पाल बिट्टू के शामिल होने से चर्चा शुरू हो गयी है कि वह तिमारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

दिलीप पांडे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं. वह केजरीवाल के काफी करीब माने जाते हैं. नगर निगम चुनाव के दौरान इन्हें प्रमुख जिम्मेदारी दी गई थी. इसके अलावा वह प्रदेश संयोजक के तौर पर भी पार्टी का काम देख चुके हैं. वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले वह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के प्रत्याशी बने थे, हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले रामनिवास गोयल ने चुनावी संन्यास का किया था ऐलान

इससे पहले बुधवार को शाहदरा से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देकर चुनावी संन्यास का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, पार्टी के लिए एक्टिव रहेंगे

ये भी पढ़ें- Delhi: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में वोट कटने का डर, केजरीवाल ने कहा- दो दिन में करूंगा बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के एक और सीनियर ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का इशारा कर दिया है. दिलीप पांडेय जो इस वक्त दिल्ली के तीमारपुर विधानसभा से विधायक हैं उन्होंने X पर लिखा पार्टी में रहकर कुछ और करने का समय है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुई.''

उन्होंने लिखा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है, पार्टी में ही रहकर कुछ और करने का. तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल जी ही बनेंगे, और हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे. मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे, आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, ऐसी कामना है.

उन्होंने 'गुलाबी खंजर' का किया जिक्र

और हाँ, हमारी आगामी क़िताब “ग़ुलाबी खंजर” (History Fiction) का लोकार्पण इसी महीने तय है, तारीख़, समय और स्थान की सूचना साझा करूँगा, आप आइयेगा ज़रूर, मुझे बहुत अच्छा लगेगा.

क्या सुरेंद्र पाल बिट्टू को तिमारपुर सीट देने की तैयारी में है AAP?
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने भी चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं. शुक्रवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. दिलीप पांडे ने लिखा है कि अभी तक जनप्रतिनिधि और राजनीति में आकर उनको लोगों की सेवा करने का जो मौका मिला यह उनके लिए सुखद अनुभव रहा है. अब संगठन में और जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे द्वारा इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वे तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे. पार्टी में सुरेंद्र पाल बिट्टू के शामिल होने से चर्चा शुरू हो गयी है कि वह तिमारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

दिलीप पांडे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं. वह केजरीवाल के काफी करीब माने जाते हैं. नगर निगम चुनाव के दौरान इन्हें प्रमुख जिम्मेदारी दी गई थी. इसके अलावा वह प्रदेश संयोजक के तौर पर भी पार्टी का काम देख चुके हैं. वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले वह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के प्रत्याशी बने थे, हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले रामनिवास गोयल ने चुनावी संन्यास का किया था ऐलान

इससे पहले बुधवार को शाहदरा से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देकर चुनावी संन्यास का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, पार्टी के लिए एक्टिव रहेंगे

ये भी पढ़ें- Delhi: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में वोट कटने का डर, केजरीवाल ने कहा- दो दिन में करूंगा बड़ा खुलासा

Last Updated : Dec 6, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.