नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद, अब आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस से गठबंधन की चर्चा से इतर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा के सवाल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बातचीत चल रही है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी चल रही है. सांसद संजय सिंह और भगवंत मान से लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल तक सभी बड़े 'आप' नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
#WATCH | On alliance between AAP and Congress in Haryana, AAP's National Spokesperson Priyanka Kakkar says, " talks are going on. it is too early to say anything right now. aam aadmi party is continuously working in haryana. we are fully prepared to contest elections on all 90… pic.twitter.com/eTaVUC2qO0
— ANI (@ANI) September 7, 2024
शनिवार, 7 सितंबर को भी सुनीता केजरीवाल व अन्य नेताओं के कई सभाएं हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर प्रस्तावित है. पूर्व में जहां 'आप' प्रत्याशियों की टिकट जारी करने में सबसे आगे रहती थी, इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट जारी करने में पीछे है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा में यह बात भी सामने आई की कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 6 से 7 सीटें देने को तैयार है, लेकिन आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी को कांग्रेस का फार्मूला स्वीकार नहीं है.
नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर
गौरतलब हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. जिस तरह बीजेपी और कांग्रेस ने अब अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, आम आदमी पार्टी पर भी दबाव है कि वह जल्द निर्णय ले. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया कह चुके हैं हैं कि अंतिम निर्णय अरविंद केजरीवाल ही लेंगे. पार्टी को उम्मीद थी की पांच सितंबर को सीएम केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ, जिससे अंतिम निर्णय अधर में लटका हुआ है.
#WATCH | On alliance between AAP and Congress in Haryana, AAP National General Secretary (Organisation) Sandeep Pathak says, " ...i want to make one thing clear on behalf of my workers and leadership that we are fully prepared, waiting for the party's order. as soon as we get the… pic.twitter.com/oUvbUICLCn
— ANI (@ANI) September 7, 2024
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली मॉडल की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है. जो पड़ोसी राज्य है वहां के लोग बखूबी आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली, सरकार चलाने के तरीके से वाकिफ हो चुके हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि दिल्ली से दूरदराज के राज्यों की बजाय पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनाव बेहतर तरीके से प्रचार किया जाए तो नतीजे पक्ष में आ सकते हैं. तभी जुलाई महीने में ही हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने 20 जुलाई को मीटिंग कर हरियाणा की जनता के लिए 'केजरीवाल की गारंटी' की घोषणा भी कर दी थी.
आम आदमी पार्टी की तरफ से हम पूरी तरह से तैयार हैं. पार्टी के आर्डर का वेट कर रहे हैं. आदेश मिलते ही प्रत्याशियों का नाम अनाउंस कर देंगे. हम हर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जो भी हमें कमजोर आंकेगा वह भविष्य में स्वयं पछताएगा. - संदीप पाठक, आप नेता व सांसद
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा बॉर्डर तक विस्तार
यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन, फिर भी BJP ने दी पटखनी, एक नजर में सभी 12 जोन का रिजल्ट देखें