बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल है. दरअसल, बेंगलुरु जल बोर्ड द्वारा पानी की पाइपलाइन के लिए गड्ढे खोदे गए थे. लेकिन उस गड्ढे को बिना ढके छोड़ दिया गया था. रात के वक्त में अंधेरा होने की वजह से बाइक सवार को वह गड्ढा नहीं दिखा और वह बाइक के साथ गड्ढे में गिर गया, उसके साथ बाइक पर 2 अन्य भी सवार थे. वे भी गड्ढे में जा गिरे.
हालांकि, इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना कल रात बेंगलुरु के केंगेरी के पास कोम्माघट्टा सर्कल में हुआ. मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन (20) के रूप में हुई है. वहीं, केंगेरी ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उमरान पाशा और मुबारक पाशा दुर्घटना में घायल हो गए और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें, ये तीनों दोस्त हैं और जेजे नगर के रहने वाले हैं. कल रात करीब 9 बजे सद्दाम हुसैन अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था और कोम्माघट्टा के पास जल बोर्ड द्वारा पाइपलाइन के काम के लिए खोदे गए 10 फुट के गड्ढे में गिर गया. परिणामस्वरूप, सद्दाम हुसैन की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे के बाद केंगेरी पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की और मामला दर्ज किया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पाइपलाइन कार्य की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर कोई बैरिकेड या साइनबोर्ड नहीं लगाया गया था. इस हादसे के पीछे स्थानीय लोगों ने प्राशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इसे प्राशासन की लापरवाही बताया है. डीसीपी वेस्ट डिवीजन अनीता बी हद्दन्नावर ने कहा कि मैं घटनास्थल का दौरा करूंगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, एक साल पहले इसी पाइपलाइन बिछाने के काम के दौरान उल्ला झील के पास एक मजदूर की मौत हो गई थी.