बगहाः बिहार के बगहा में एक मोर के कारण ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा. दरअसल आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सुपर फास्ट सप्तक्रांति ट्रेन के इंजन में मोर फंस गया, जिससे ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई. वहीं अचानक ट्रेन के रूकने से रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि रेल विभाग और वन विभाग के कर्मियों के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई.
सप्तक्रांति ट्रेन के इंजन में फंसा मोरः बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड स्थित वाल्मीकीनगर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक राष्ट्रीय पक्षी मोर ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बाधित कर दिया. दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से उड़ता हुआ एक मोर रेल ट्रैक पर खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन पर लगे इलेक्ट्रिक जेनरेट करने वाले उपकरण में फंस गया. जिसके बाद इंजन में खराबी आ गई.
विद्युत स्पर्शाघात से मोर की मौतः ट्रेन का इंजन ने जब अचानक काम करना बंद कर दिया, तब चालक व अन्य रेल कर्मियों ने जांच पड़ताल की. जांच के क्रम में पता चला की इंजन के ऊपर विद्युत तार में सटकर विद्युत प्रवाह करने वाले वायर में मोर फंस गया है. बताया गया कि विद्युत स्पर्शाघात से मोर की मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर रेल अभियांत्रिकी कर्मी के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और मृत मोर को बाहर निकाला गया
मोर को दफनाने में जुटे वन कर्मीः इसके बाद रेल कर्मियों ने इंजन को दुरुस्त किया, हालांकि एक दूसरा इंजन भी मंगाए जाने की सूचना है ताकि समय से ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया जा सके. इधर मृत मोर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दफनाने की बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है. जिसके कवायद में वन कर्मी जुट गए हैं.
"आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में जा रहे थे. पता चला की एक मोर इसके इंजन में फंस गया था. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक वाल्मीकीनगर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी रही. इससे काफी परेशानी हुई. मोर इंजन से टकरा गया था जिस कारण इंजन में खराबी आ गई थी"- विजय कुमार, यात्री
ये भी पढ़ेंः बाल-बाल बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस: पटरियों पर पोल छोड़ भागे मजदूर, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी