हैदराबाद: आमतौर पर हम छोटे बच्चों को पेन से खेलते हुए देखते हैं. जब वे पेन से खेल रहे होते हैं तो उन्हें शांत करने के लिए हम उन्हें पेन और दूसरी चीजें देते हैं, लेकिन हम इसके पीछे छिपे खतरों को नजरअंदाज कर देते हैं. तेलंगाना में भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के तहत भद्राचलम कस्बे के सुभाषनगर में हुई यह हालिया घटना इसका एक उदाहरण है.
एक 4 साल की छोटी बच्ची के सिर में पेन घुस जाने से उसकी मौत हो गई. यह घटना सोमवार को हुई, जब वह रात को घर में खेल रही थी. तभी अचानक वह जमीन पर गिर गई. पेन के टकराने से पास में रखा पेन उसके सिर में घुस गया. परिवार के लोग उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए. बाद में जांच किए गए डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए बच्ची को खम्मम के निजी अस्पताल ले जाया गया. पेन के दिमाग में घुसने से स्थिति गंभीर हो गई.
खम्मम के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने पेन निकालने के लिए सर्जरी की. उसके सिर से पेन निकाला गया, 48 घंटे तक निगरानी में रखने की सलाह दी. दुर्भाग्य से, उसकी हालत बिगड़ गई और आज तड़के मौत हो गई. बता दें कि, भद्राचलम कस्बे के सुभाष नगर कॉलोनी की यूकेजी की छात्रा है.
पढ़ें: सऊदी में केरल के व्यक्ति की मौत की सजा रद्द, 18 साल बाद होगी रिहाई