ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश बदरीनाथ एनएच पर कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा, 5 दोपहिया वाहन नीचे दबे, आग लगने का खतरा - Srinagar road accident - SRINAGAR ROAD ACCIDENT

Dumper overturned on Rishikesh Badrinath NH ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर पलट गया. इस डंपर के नीचे कई बाइक दब गई हैं. परेशानी की बात ये है कि डंपर में कोलातर के ड्रम लदे हुए थे और कोतलार सड़क पर फैल गया है. जो बाइक डंपर के नीचे दबी हैं, उनकी टंकियों में पेट्रोल भरा है. जरा सी असावधानी से ज्वलनशील पदार्थ में आग लग सकती है. फायर ब्रिगेड की टीम की निगरानी में सड़क से ज्वलनशील पदार्थ हटाया जा रहा है.

Srinagar road accident
श्रीनगर हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 10:17 AM IST

Updated : May 29, 2024, 12:12 PM IST

कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में बुधवार रात्रि एक तेज रफ्तार डंपर अचानक घसिया महादेव मंदिर के समीप पलट गया. जिसके कारण सड़क पर खड़े पांच दोपहिया वाहन ट्रक के नीचे आकर चकनाचूर हो गए.

Srinagar road accident
एनएच पर कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा (Photo- ETV Bharat)

कोलतार के ड्रम ले जा रहा डंपर पलटा: डंपर ऋषिकेश से कोलतार के ड्रम लेकर कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा था. डंपर में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण इसमें आग लगने की भी घटना घटित हो सकती है.

Srinagar road accident
डंपर के नीचे 5 दोपहिया वाहन दबे (Photo- ETV Bharat)

सड़क पर फैला ज्वलनशील पदार्थ: श्रीनगर फायर स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि डंपर के पलटने से पूरी सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ फैल गया है. साथ में ट्रक के नीचे बाइक भी दबी हुई हैं. बाइकों में भी पेट्रोल है. उन्होंने बताया कि कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जब तक वहां से सारा ज्वलनशील पदार्थ हटाया नहीं जाता, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद रहेगी.

Srinagar road accident
चालक को आ गई थी नींद की झपकी (Photo- ETV Bharat)

डंपर चालक हिरासत में लिया गया: श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि वाहन चालक को नींद का झोंका आ गया था. इस कारण वो डंपर पर से नियंत्रण खो बैठा और डंपर पलट गया. वो तो गनीमत रही कि डंपर खाई में नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ में सड़क पर फैले सभी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ हटाये जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चारधाम से लौट रहे तेलंगाना के तीर्थयात्रियों की बस ब्रेक फेल होने के बाद पलटी, 6 श्रद्धालु घायल, बड़ा हादसा टला

कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में बुधवार रात्रि एक तेज रफ्तार डंपर अचानक घसिया महादेव मंदिर के समीप पलट गया. जिसके कारण सड़क पर खड़े पांच दोपहिया वाहन ट्रक के नीचे आकर चकनाचूर हो गए.

Srinagar road accident
एनएच पर कोलतार के ड्रम लदा डंपर पलटा (Photo- ETV Bharat)

कोलतार के ड्रम ले जा रहा डंपर पलटा: डंपर ऋषिकेश से कोलतार के ड्रम लेकर कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा था. डंपर में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण इसमें आग लगने की भी घटना घटित हो सकती है.

Srinagar road accident
डंपर के नीचे 5 दोपहिया वाहन दबे (Photo- ETV Bharat)

सड़क पर फैला ज्वलनशील पदार्थ: श्रीनगर फायर स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि डंपर के पलटने से पूरी सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ फैल गया है. साथ में ट्रक के नीचे बाइक भी दबी हुई हैं. बाइकों में भी पेट्रोल है. उन्होंने बताया कि कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जब तक वहां से सारा ज्वलनशील पदार्थ हटाया नहीं जाता, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद रहेगी.

Srinagar road accident
चालक को आ गई थी नींद की झपकी (Photo- ETV Bharat)

डंपर चालक हिरासत में लिया गया: श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि वाहन चालक को नींद का झोंका आ गया था. इस कारण वो डंपर पर से नियंत्रण खो बैठा और डंपर पलट गया. वो तो गनीमत रही कि डंपर खाई में नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ में सड़क पर फैले सभी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ हटाये जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चारधाम से लौट रहे तेलंगाना के तीर्थयात्रियों की बस ब्रेक फेल होने के बाद पलटी, 6 श्रद्धालु घायल, बड़ा हादसा टला

Last Updated : May 29, 2024, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.