ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी में गंगोत्री से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 3 महिलाओं की मौत, 26 घायल - Uttarkashi bus accident - UTTARKASHI BUS ACCIDENT

Pilgrims bus fell into ditch in Uttarkashi उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. 24 लोग घायल हैं. अगर बस खाई में एक पेड़ पर न अटकी होती तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था.

UTTARKASHI BUS ACCIDENT
उत्तरकाशी बस हादसा (Photo- SDRF)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 1:42 PM IST

तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी (Video- SDRF)

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा मार्ग में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई. इस बस हादसे में एक महिला की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 26 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है.

उत्तरकाशी में बस खाई में गिरी: जैसे ही पुलिस और प्रशासन को गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने की सूचना मिली, तत्काल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. दुर्घटनास्थल के पास हरसिल और गंगनानी से मेडिकल टीमें भी एंबुलेंस के साथ तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं.

UTTARKASHI BUS ACCIDENT
उत्तरकाशी हादसे में घायल लोग (Emergency Operations Center)

बस हादसे में 3 महिलाओं की मौत: रेस्क्यू टीमों की सक्रियता से थोड़े समय में ही रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया. एक महिला ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था. तीर्थयात्रियों की बस में कुल 27 तीर्थयात्री और चालक, परिचालक समेत 29 लोग सवार थे. 29 घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में लाया गया. देर रात दो अन्य घायल महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इस तरह उत्तरकाशी सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 26 लोग घायल हैं. इन घायलों का उपचार किया जा रहा है.

UTTARKASHI BUS ACCIDENT
उत्तरकाशी हादसे में घायल लोग (Emergency Operations Center)

उत्तरकाशी बस हादसे में इनकी गई जान: जिन तीन तीर्थयात्री महिलाओं की मौत हुई है, उनके नाम दीपा पत्नी महेंद्र चंद्र, निवासी हल्दूचौड़ हल्द्वानी, जिला नैनीताल, नीमा केडा पत्नी पूरण सिंह केडा, निवासी रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर और मीना रैकवाल पत्नी महेंद्र सिंह रैकवाल, निवासी गौलापार हल्द्वानी, जिला नैनीताल है.

दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री (12 महिला, 15 पुरुष एवं 02 बालिका) सवार थे. दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए घायलों को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके पश्चात जिला चिकित्सालम उत्तरकाशी में लाया गया. यहां पर सामान्य रूप से घायल 9 यात्रियों का अभी भी उपचार चल रहा है. उनकी स्थित खतरे से बाहर बताई गई है. कुल 17 यात्रियों को जिनमें से 12 गम्भीर घायल एवं 05 सामान्य घायल बताए गए हैं, को रात्रि में ही एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया था.

घायल जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है

  1. संजय रस्तोगी पुत्र महेश चन्द रस्तोगी, उम्र 57 वर्ष, निवासी बरेली
  2. संध्या रस्तोगी पत्नी संजय रस्तोगी, उम्र 44 वर्ष, निवासी बरेली
  3. महेश चन्द्र पुत्र हरीदत्त, उम्र 65 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  4. लीलाधर पाण्डे उम्र 56 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  5. ऊषा जोशी पत्नी नवीन जोशी, उम्र 50 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  6. दीपा पत्नी हरीश, उम्र 55 वर्ष, निवासी रुदपुर
  7. महेन्द्र सिंह पुत्र भवानसिंह, उम्र 65 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  8. रेखा रस्तोगी पत्नी विनोद रस्तोगी, उम्र 50 वर्ष, निवासी बरेली
  9. विनोद रस्तोगी पुत्र अनुमान प्रसाद रस्तोगी उम्र 55 वर्ष, निवासी बरेली
  10. भूपेन्द्र सिंह रावत पुत्र ध्यान सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  11. पद्मा भाकुनी पत्नी कैलाश भाकुनी, उम्र 70 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  12. गीता तिवारी पत्नी रमेश चन्द्र, उम्र 53 वर्ष निवासी हल्द्वानी
  13. रमेश चन्द्र तिवारी उम्र 62 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  14. पूर्णचन्द कैड़ा उम्र 65 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  15. विजय कुमार पुत्र वीर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश (चालक)
  16. अनुज पुत्र मंग्याराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मेरठ (परिचालक)
  17. नवीन पुत्र रामदत्त जोशी, उम्र 54 वर्ष. निवासी बरेली

सामान्य घायल जो जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती हैं

  1. प्रज्ञा रावत पुत्री भूपेन्द्र रावत, उम्र 08 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  2. कल्पना रावत पत्नी भूपेन्द्र रावत, उम्र 42 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  3. अंकिता बिष्ट पुत्री स्व. राजेन्द्र सिंह, उम्र 14 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  4. लता बिष्ट पत्नी राजेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  5. ध्यान सिंह पुत्र हरक सिंह उम्र 69 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  6. खष्टी कैड़ा पत्नी गोविन्द सिंह कैड़ा, उम्र 65 वर्ष, निवासी हल्द्वनी
  7. गोर मिस्त्री पुत्र लक्ष्मीकान्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  8. बसन्ती देवी उम्र 74 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  9. मोहन चन्द पाण्डे पुत्र हरीदत्त पाण्डे, उम्र 52 वर्ष, निवासी लालकुआं

पेड़ ने बचा लिया बड़ा हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्क्यू टीमों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर जब खाई में गिरी तो रास्ते में पेड़ पर अटक गई. इस कारण एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. अगर वो पेड़ नहीं होता तो बस कई मीटर नीचे गहरी खाई में गिर जाती. इससे बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन पेड़ ने अनेक लोगों की जान बचा ली. बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक नहीं लगने से चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा. बस खाई में करीब 20 मीटर नीचे तक गिरी. इसके बाद एक पेड़ पर बस रुक गई. अगर बस पेड़ पर नहीं रुकती तो सीधे भागीरथी नदी में जा गिरती.

गंगोत्री से लौट रहे थे तीर्थयात्री: उत्तरकाशी में हादसे का शिकार हुई बस गंगोत्री दर्शन करने के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तरकाशी लौट रही थी. अभी ये बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार तीर्थयात्री दिल्ली, महाराष्ट्र और हल्द्वानी के निवासी हैं. बस उधमसिंह नगर की है. बस का नंबर UK 06 PA 1218 है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस रावत जो आपदा नियंत्रण में मौजूद थे उन्होंने बताया कि हादसे का पता चलते ही तत्काल 6 एंबुलेंस भेजी गई थीं. घायलों को भटवाड़ी और जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी खुद भी डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:

तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी (Video- SDRF)

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा मार्ग में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई. इस बस हादसे में एक महिला की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 26 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है.

उत्तरकाशी में बस खाई में गिरी: जैसे ही पुलिस और प्रशासन को गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने की सूचना मिली, तत्काल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. दुर्घटनास्थल के पास हरसिल और गंगनानी से मेडिकल टीमें भी एंबुलेंस के साथ तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं.

UTTARKASHI BUS ACCIDENT
उत्तरकाशी हादसे में घायल लोग (Emergency Operations Center)

बस हादसे में 3 महिलाओं की मौत: रेस्क्यू टीमों की सक्रियता से थोड़े समय में ही रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया. एक महिला ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था. तीर्थयात्रियों की बस में कुल 27 तीर्थयात्री और चालक, परिचालक समेत 29 लोग सवार थे. 29 घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में लाया गया. देर रात दो अन्य घायल महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इस तरह उत्तरकाशी सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 26 लोग घायल हैं. इन घायलों का उपचार किया जा रहा है.

UTTARKASHI BUS ACCIDENT
उत्तरकाशी हादसे में घायल लोग (Emergency Operations Center)

उत्तरकाशी बस हादसे में इनकी गई जान: जिन तीन तीर्थयात्री महिलाओं की मौत हुई है, उनके नाम दीपा पत्नी महेंद्र चंद्र, निवासी हल्दूचौड़ हल्द्वानी, जिला नैनीताल, नीमा केडा पत्नी पूरण सिंह केडा, निवासी रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर और मीना रैकवाल पत्नी महेंद्र सिंह रैकवाल, निवासी गौलापार हल्द्वानी, जिला नैनीताल है.

दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री (12 महिला, 15 पुरुष एवं 02 बालिका) सवार थे. दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए घायलों को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके पश्चात जिला चिकित्सालम उत्तरकाशी में लाया गया. यहां पर सामान्य रूप से घायल 9 यात्रियों का अभी भी उपचार चल रहा है. उनकी स्थित खतरे से बाहर बताई गई है. कुल 17 यात्रियों को जिनमें से 12 गम्भीर घायल एवं 05 सामान्य घायल बताए गए हैं, को रात्रि में ही एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया था.

घायल जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है

  1. संजय रस्तोगी पुत्र महेश चन्द रस्तोगी, उम्र 57 वर्ष, निवासी बरेली
  2. संध्या रस्तोगी पत्नी संजय रस्तोगी, उम्र 44 वर्ष, निवासी बरेली
  3. महेश चन्द्र पुत्र हरीदत्त, उम्र 65 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  4. लीलाधर पाण्डे उम्र 56 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  5. ऊषा जोशी पत्नी नवीन जोशी, उम्र 50 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  6. दीपा पत्नी हरीश, उम्र 55 वर्ष, निवासी रुदपुर
  7. महेन्द्र सिंह पुत्र भवानसिंह, उम्र 65 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  8. रेखा रस्तोगी पत्नी विनोद रस्तोगी, उम्र 50 वर्ष, निवासी बरेली
  9. विनोद रस्तोगी पुत्र अनुमान प्रसाद रस्तोगी उम्र 55 वर्ष, निवासी बरेली
  10. भूपेन्द्र सिंह रावत पुत्र ध्यान सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  11. पद्मा भाकुनी पत्नी कैलाश भाकुनी, उम्र 70 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  12. गीता तिवारी पत्नी रमेश चन्द्र, उम्र 53 वर्ष निवासी हल्द्वानी
  13. रमेश चन्द्र तिवारी उम्र 62 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
  14. पूर्णचन्द कैड़ा उम्र 65 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  15. विजय कुमार पुत्र वीर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश (चालक)
  16. अनुज पुत्र मंग्याराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मेरठ (परिचालक)
  17. नवीन पुत्र रामदत्त जोशी, उम्र 54 वर्ष. निवासी बरेली

सामान्य घायल जो जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती हैं

  1. प्रज्ञा रावत पुत्री भूपेन्द्र रावत, उम्र 08 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  2. कल्पना रावत पत्नी भूपेन्द्र रावत, उम्र 42 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  3. अंकिता बिष्ट पुत्री स्व. राजेन्द्र सिंह, उम्र 14 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  4. लता बिष्ट पत्नी राजेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  5. ध्यान सिंह पुत्र हरक सिंह उम्र 69 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  6. खष्टी कैड़ा पत्नी गोविन्द सिंह कैड़ा, उम्र 65 वर्ष, निवासी हल्द्वनी
  7. गोर मिस्त्री पुत्र लक्ष्मीकान्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  8. बसन्ती देवी उम्र 74 वर्ष, निवासी रुद्रपुर
  9. मोहन चन्द पाण्डे पुत्र हरीदत्त पाण्डे, उम्र 52 वर्ष, निवासी लालकुआं

पेड़ ने बचा लिया बड़ा हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्क्यू टीमों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर जब खाई में गिरी तो रास्ते में पेड़ पर अटक गई. इस कारण एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. अगर वो पेड़ नहीं होता तो बस कई मीटर नीचे गहरी खाई में गिर जाती. इससे बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन पेड़ ने अनेक लोगों की जान बचा ली. बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक नहीं लगने से चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा. बस खाई में करीब 20 मीटर नीचे तक गिरी. इसके बाद एक पेड़ पर बस रुक गई. अगर बस पेड़ पर नहीं रुकती तो सीधे भागीरथी नदी में जा गिरती.

गंगोत्री से लौट रहे थे तीर्थयात्री: उत्तरकाशी में हादसे का शिकार हुई बस गंगोत्री दर्शन करने के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तरकाशी लौट रही थी. अभी ये बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार तीर्थयात्री दिल्ली, महाराष्ट्र और हल्द्वानी के निवासी हैं. बस उधमसिंह नगर की है. बस का नंबर UK 06 PA 1218 है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस रावत जो आपदा नियंत्रण में मौजूद थे उन्होंने बताया कि हादसे का पता चलते ही तत्काल 6 एंबुलेंस भेजी गई थीं. घायलों को भटवाड़ी और जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी खुद भी डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 12, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.