ETV Bharat / bharat

नोएडा में विटेंज कार में BAR बनाकर सड़क पर परोसी शराब, पुलिस को ख़बर लगी तो 4 को किया गिरफ्तार - Vintage Car Bar in Noida - VINTAGE CAR BAR IN NOIDA

Vintage Car Bar in Noida: नोएडा के सेक्टर-73 में उस वक्त सड़क पर जाम लग गया जब एक विटेंज कार में लोगों को शराब बांटी जाने लगी. ये कार शौर्य बैंक्विट हॉल की बताई जा रही है. इसी हॉल में शादी समारोह आयोजित किया गया था और बारातियों को सड़क पर बार बनाकर शराब परोसी जा रही थी जिसकी वजह से जाम लग गया. पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया.

नोएडा में विटेंज कार में BAR बनाकर सड़क पर परोसी शराब
नोएडा में विटेंज कार में BAR बनाकर सड़क पर परोसी शराब (SSOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 7:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शादी को यादगार बनाने के लिए अक्सर लोग कुछ हटकर काम करते हैं, ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर 73 में शौर्य बैंक्विट हॉल के सामने सड़क पर हुआ. जब एक विंटेज कार में बार बनाकर बारातियों को शराब परोसी गई. डीजे पर डांस करते हुए बराती विटेंज कार से शराब लेकर मस्ती करते नजर आए, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर जब आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो संचालक सामान समेटकर भाग गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को भीषण जाम को खुलवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. मामला रविवार का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए, चार लोगों को गिरफ्तार किया है. विंटेज कार को भी सीज कर दिया गया है.

नोएडा के सेक्टर-73 में सड़क पर लगाई गई विटेंज कार को एलईडी लाइट से सजाया गया था. डीजे पर डांस करते हुए बराती विटेंज कार से शराब लेकर मस्ती करते नजर आए. ट्रैफिक जाम से परेशान राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो उसे सिर्फ विंटेज कार मिली. बार संचालक सामान समेट कर फरार हो गया था. हालांकि, आबकारी विभाग का दावा है कि यह कार बैंक्वेट हॉल की है और उन्होंने इसका लाइसेंस लिया है, लेकिन हॉल के बाहर इसे लगाना गैरकानूनी है.
पुलिस ने बार ऑन व्हील्स के नाम से संचालित विंटेज कार को हटवाकर जाम खुलवाया. इससे आसपास के निवासियों में गुस्सा है. लोगों को एक किलोमीटर के सफर तय करने में 30 से 40 मिनट लगे.

पुलिस की कार्रवाई
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने कार्रवाई आरोपी हैदर पुत्र रफीक पहलवान निवासी पूर्व ताहिर हुसैन मेरठ, अर्जुन पुत्र नारायण लाल निवासी नई बस्ती भावसार सबर गेट कासगंज, अजीत पुत्र मलखान निवासी ग्राम शदीनरपुर थाना असमोली जिला संभल और विंटेज कार के मालिक प्रतीक तनेजा पुत्र तिलक राज तनेजा निवासी नई दिल्ली को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. विंटेज कार को सीज किया गया है. यह जानकारी नोएडा कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली है .

ये भी पढ़ें- नोएडा में होटल मैनेजर ने पीआरवी वैन में बनाई रील, दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड

ये भी पढ़ें- नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में कॉन्स्टेबल ने चलाई गोली, साथी संग मॉल में कर रहा था पार्टी, पुलिस ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली/नोएडा: शादी को यादगार बनाने के लिए अक्सर लोग कुछ हटकर काम करते हैं, ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर 73 में शौर्य बैंक्विट हॉल के सामने सड़क पर हुआ. जब एक विंटेज कार में बार बनाकर बारातियों को शराब परोसी गई. डीजे पर डांस करते हुए बराती विटेंज कार से शराब लेकर मस्ती करते नजर आए, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर जब आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो संचालक सामान समेटकर भाग गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को भीषण जाम को खुलवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. मामला रविवार का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए, चार लोगों को गिरफ्तार किया है. विंटेज कार को भी सीज कर दिया गया है.

नोएडा के सेक्टर-73 में सड़क पर लगाई गई विटेंज कार को एलईडी लाइट से सजाया गया था. डीजे पर डांस करते हुए बराती विटेंज कार से शराब लेकर मस्ती करते नजर आए. ट्रैफिक जाम से परेशान राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो उसे सिर्फ विंटेज कार मिली. बार संचालक सामान समेट कर फरार हो गया था. हालांकि, आबकारी विभाग का दावा है कि यह कार बैंक्वेट हॉल की है और उन्होंने इसका लाइसेंस लिया है, लेकिन हॉल के बाहर इसे लगाना गैरकानूनी है.
पुलिस ने बार ऑन व्हील्स के नाम से संचालित विंटेज कार को हटवाकर जाम खुलवाया. इससे आसपास के निवासियों में गुस्सा है. लोगों को एक किलोमीटर के सफर तय करने में 30 से 40 मिनट लगे.

पुलिस की कार्रवाई
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने कार्रवाई आरोपी हैदर पुत्र रफीक पहलवान निवासी पूर्व ताहिर हुसैन मेरठ, अर्जुन पुत्र नारायण लाल निवासी नई बस्ती भावसार सबर गेट कासगंज, अजीत पुत्र मलखान निवासी ग्राम शदीनरपुर थाना असमोली जिला संभल और विंटेज कार के मालिक प्रतीक तनेजा पुत्र तिलक राज तनेजा निवासी नई दिल्ली को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. विंटेज कार को सीज किया गया है. यह जानकारी नोएडा कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली है .

ये भी पढ़ें- नोएडा में होटल मैनेजर ने पीआरवी वैन में बनाई रील, दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड

ये भी पढ़ें- नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में कॉन्स्टेबल ने चलाई गोली, साथी संग मॉल में कर रहा था पार्टी, पुलिस ने किया अरेस्ट

Last Updated : Jul 16, 2024, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.