नई दिल्ली: देश के 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की झांकी का नेतृत्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सुनीता जेना ने किया और इसमें महिला सशक्तीकरण को दर्शाया गया. 'भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष के पांच आयाम में रक्षा कवच प्रदान करके राष्ट्र की रक्षा करने में महिला शक्ति' के योगदान की विषय वस्तु पर आधारित इस झांकी में अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को दिखाया गया.
-
DRDO Tableau at 75th #RepublicDayParade is showcasing the pivotal role of Women Power in Protecting the Nation by Providing the Defence Technologies and Systems in 5 Dimensions (Land, Air, Sea, Cyber & Space) #RepublicDay #Aatmanirbharta @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/M2r20PZIac
— DRDO (@DRDO_India) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">DRDO Tableau at 75th #RepublicDayParade is showcasing the pivotal role of Women Power in Protecting the Nation by Providing the Defence Technologies and Systems in 5 Dimensions (Land, Air, Sea, Cyber & Space) #RepublicDay #Aatmanirbharta @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/M2r20PZIac
— DRDO (@DRDO_India) January 25, 2024DRDO Tableau at 75th #RepublicDayParade is showcasing the pivotal role of Women Power in Protecting the Nation by Providing the Defence Technologies and Systems in 5 Dimensions (Land, Air, Sea, Cyber & Space) #RepublicDay #Aatmanirbharta @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/M2r20PZIac
— DRDO (@DRDO_India) January 25, 2024
डीआरडीओ ने रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए कई उच्च तकनीकी प्रणालियां विकसित की हैं. झांकी का नेतृत्व उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं निर्देशित मिसाइलों की विशेषज्ञ सुनीता जेना ने किया. उन्होंने स्वदेशी तरल रैमजेट प्रौद्योगिकी के विकास में भी अहम योगदान दिया है. वैज्ञानिक पी लक्ष्मी माधवी, जे सुजाना चौधरी और ए भुवनेश्वरी भी झांकी में शामिल रहीं. झांकी में मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम), उपग्रह रोधी (एएसएटी) मिसाइल, अग्नि -5 मिसाइल समेत डीआरडीओ द्वारा विकसित प्रणालियों के मॉडल दिखाए गए.
देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर परेड की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सलामी लेने के साथ हुई. भारत ने राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान अपनी सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन किया. देश की महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मैक्रों बने भव्य समारोह के गवाह