राजकोट: गुजरात के राजकोट गेम जोन अग्निकांड की त्रासदी से पूरा राज्य ही नहीं बल्कि पूरा देश भावुक है. इस अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है. त्रासदी को लेकर सरकार और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस अपराध में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 4 आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया गया. बुधवार को पुलिस ने 5वें आरोपी किरीट सिंह जाडेजा को गिरफ्तार किया.
कुल 6 के खिलाफ अपराध: पुलिस ने इस त्रासदी के आरोप में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अग्निशमन अधिकारी बीजे थेबा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. क्राइम ब्रांच ने राजकोट पीजीवीसीएल के डिप्टी इंजीनियर को भी पेश होने के लिए समन भेजा है. इस मामले में पीजीवीसीएल के अधिकारी का भी बयान लिया जायेगा. राजकोट महानगर पालिका के पूर्व टीपीओ सागथिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया.
राजकोट गेमिंग जोन की घटना के बाद फरार आरोपी धवलभाई को पालनपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान पुलिस की मदद से सोमवार को आबू रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे के बाद से आरोपी फरार था. वहीं, गुजरात पुलिस लगातार आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रही थी. इसी बीच आरोपी की लोकेशन आबू रोड पर मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना को लेकर जनता में रोष: एक तरफ जहां मृतकों के परिजन उनके शव पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई परिवार अपने लापता सदस्यों के बारे में जानकारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इतने दिनों से कोई उचित सूचना व उचित कार्रवाई नहीं होने से जनता में बहुत ज्यादा रोष है.