लखीमपुर-खीरी: जिले में गुरुवार रात को आई तेज आंधी तूफान में अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच लोगों की मौत हो गई. गुरुवार की शाम जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने लगी, जिसके चलते मौसम खराब हो गया. देखते ही तूफान के साथ तेज बारिश होने लगी. इसके बाद जिले की सारी विद्युत लाइन के पोल गिर गई. इस कारण गुरुवार से पूरे जनपद में बिजली गुल हो गयी. वहीं, तूफान और तेज बारिश से अब तक जिले में एक 75 वर्षीय महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
इस तरह हुई मौतें
- फरधान थाना क्षेत्रके लोनपुरवा गांव निवासी इंद्रपाल की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गयी.
- गोला कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर पोस्ट अलीगंज निवासी 75 वर्षीय फूलमती पत्नी शिवराम की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गयी.
- हैदराबाद थाना क्षेत्र के बेलवा पोस्ट हैदराबाद विकास कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय हरद्वारी लाल की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई.
- अंदेशनगर में तेज आंधी के दौरान चलती कार पर पेड़ गिरने से घनश्याम गिरि पुत्र बारे लाल निवासी दरेरी की मौके पर मौत हुई.
- हैदराबाद थाना क्षेत्र के इमलिया पोस्ट अजान निवासी विनोद कुमार पुत्र तौले राम की पेड़ के नीचे दबकर मौत हुई.
खेत में किसान की जलकर दर्दनाक मौत
वहीं, हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार दोपहर को खेत खाली करनें के लिए किसान द्वारा आग लगाते समय आग फैल गई. आग को बुझाते समय उसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान की पहचान गांव कांवी के 50 वर्षीय यादराम उर्फ शेर सिंह के रूप में हुई. कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं.
पुलिस चौकी आवास में लगी आग
बुलंदशहर में पुलिस चौकी आवास विकास प्रथम कोतवाली नगर में खड़े दर्जनों वाहनों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: मानसून सीजन : देशभर में हो चुकी है 716 लोगों की मौत, NDRF की 111 टीमें तैनात
यह भी पढ़ें: 26 जिलों में आंधी-तूफान का ऑरेंज और येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली-मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना