ETV Bharat / bharat

नर्मदा नहर में डूबने से 4 मजदूरों की हुई मौत, बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा - 4 PEOPLE DIED IN GUJRAT

बच्चे के नहर में गिरने के बाद उसे बचाने की कोशिश में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 3:16 PM IST

कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले के रापर शक्तिनगर गेड़ी में स्थित नर्मदा नहर में डूबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक बच्चा नहर में गिरने के बाद पानी में डूबने लगा था. उसे बचाने के कोशिश में चार लोग पानी में कूद पड़े और डूब गए. हालांकि किसी तरह बच्चा पानी से निकलकर बाहर आ गया. मरने वाले सभी चार मजदूर दूसरे राज्य से यहां कपास के खेतों में काम करके अपना गुजारा करते थे. त्योहार के दिनों में हुई दुखद घटनाओं ने भारी हंगामा मचा दिया है.

बता दें कि, कच्छ के मांडवी में रविवार को भाईदूज के मौके पर समुद्र में नहाने गए पिता-पुत्र की मौत का मामला अभी थमा ही नहीं था कि, एक और नई घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं डूबने वाले सभी चार मजदूरों के शव स्थानीय लोगों की सहायता से बरामद कर लिए गए हैं. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है ये लोग प्रवासी मजदूर हैं जो अपने परिवार के साथ कपास के खेतों में काम करने आए थे.

घटना की जानकारी मिलने पर रापर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां की तलाशी ली. पानी में डूबकर मरने वालों में, 40 वर्षीय शेर सिंह बाबूभाई, 17 वर्षीय अनुजा कालुखान जोगी, 21 वर्षीय शब्बीर कालुखान जोगी और 36 वर्षीय सबाना मोशम जोगी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 12वीं कक्षा के छात्र को मुनक नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत

कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले के रापर शक्तिनगर गेड़ी में स्थित नर्मदा नहर में डूबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक बच्चा नहर में गिरने के बाद पानी में डूबने लगा था. उसे बचाने के कोशिश में चार लोग पानी में कूद पड़े और डूब गए. हालांकि किसी तरह बच्चा पानी से निकलकर बाहर आ गया. मरने वाले सभी चार मजदूर दूसरे राज्य से यहां कपास के खेतों में काम करके अपना गुजारा करते थे. त्योहार के दिनों में हुई दुखद घटनाओं ने भारी हंगामा मचा दिया है.

बता दें कि, कच्छ के मांडवी में रविवार को भाईदूज के मौके पर समुद्र में नहाने गए पिता-पुत्र की मौत का मामला अभी थमा ही नहीं था कि, एक और नई घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं डूबने वाले सभी चार मजदूरों के शव स्थानीय लोगों की सहायता से बरामद कर लिए गए हैं. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है ये लोग प्रवासी मजदूर हैं जो अपने परिवार के साथ कपास के खेतों में काम करने आए थे.

घटना की जानकारी मिलने पर रापर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां की तलाशी ली. पानी में डूबकर मरने वालों में, 40 वर्षीय शेर सिंह बाबूभाई, 17 वर्षीय अनुजा कालुखान जोगी, 21 वर्षीय शब्बीर कालुखान जोगी और 36 वर्षीय सबाना मोशम जोगी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 12वीं कक्षा के छात्र को मुनक नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.