रांची: झारखंड के कई जिलों में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से कुछ घरों में दरारें आने की भी खबर है. हालांकि, गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भूकंप का केंद्र खूंटी में बताया जा रहा है. वहीं रांची, पश्चिमी सिंंहभूम और सरायकेला जिले के भी कुछ हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए.
मौसम केंद्र रांची के अनुसार, खूंटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र खूंटी था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया है.
वहीं खूंटी के साथ ही चाईबासा और चक्रधरपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भूकंप के झटके महसूस होने तक लोग सहमे रहे. कुछ लोग भूकंप महसूस कर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, दो जिलों में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि खरसावां में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 थी, जिसके कारण कुछ घरों में हल्की दरारें आ गई हैं.
यह भी पढ़ें:
केरल: मलप्पुरम में भूकंप के साथ 'विस्फोट जैसी' आवाज, डर से 280 लोग घर छोड़कर भागे
मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके - earthquake Manipur Nagaland border
महाराष्ट्र के अमरावती में आया भूकंप, जानिए कितनी थी तीव्रता - earthquake hits Maharashtra