ETV Bharat / bharat

पानी का प्रहार...जिंदगी दुश्वार! राजस्थान में बारिश से अब तक 15 की मौत, आज जोधपुर, अजमेर में स्कूल बंद - Rain In rajasthan - RAIN IN RAJASTHAN

राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई जिले बाढग्रस्त हो गए हैं. सोमवार सुबह जोधपुर में तीन की मौत के बाद मंगलवार अल सुबह जैसलमेर से भी बुरी खबर आई, यहां जिले के नहरी क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में वर्षा जनित हादसों से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

बारिश से अब तक 15 की मौत
बारिश से अब तक 15 की मौत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 11:53 AM IST

कैप्टन शशिकरण, सीपीआरओ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में बीते 48 घंटे से जारी बरसात के दौर के बीच कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. राजस्थान के ऊपर बने डीप डिप्रेशन के कारण सोमवार को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर सहित कई जिलों में अतिभारी बारिश हुई. इस दौरान पाली और टोंक के नगरफोर्ट में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, पाली में 13,तो नगर फोर्ट में 12.6 इंच पानी बरसा. वहीं बूंदी के हिंडोली में साढे आठ इंच बारिश हुई. बूंदी जिला मुख्यालय पर भी 7.5 इंच पानी बरसा. इस दौरान राजधानी जयपुर में दिनभर के दौरान 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इस सीजन में राजधानी में अब तक 381.33 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो की औसत से करीब 20.5 फ़ीसदी ज़्यादा है. पिछले साल जून से 5 अगस्त तक 365 मिलीमीटर बारिश जयपुर में रिकॉर्ड की गई थी.

राज्य में वर्षा जनित हादसों में 15 की मौत : प्रदेश में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है. जोधपुर के बोरानाडा में फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं जैसलमेर में मकान की छत गिरने से भी तीन लोग काल का ग्रास बन गए. भरतपुर के बयान में गंभीरी नदी में दो किशोर बह गए जिनके शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं. जोधपुर के बालेसर के गोतावर बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई, तो पाली के सोजत के पास धीनावास में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. इसी तरह से सादड़ी के पास रपट पर बाइक सवार दो युवक बह गए, इनमें जोधपुर निवासी हनुमान राम की मौत हो गई. ब्यावर के जालीया प्रथम में पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बहने से 25 वर्षीय अशोक की मौत हो गई. बारां की नदी में बहने से युवक और दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई. इसी तरह से भीलवाड़ा के मेनाल झरने में भी युवक बह गया.

पढ़ें: जैसलमेर में बारिश के कारण हुआ बड़ा हादसा, मकान ढहने से मासूम सहित 3 लोगों की मौत - 3 People Died

यह रहेगा हाल ए मौसम : मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन अब कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है. इसके कारण आगामी 24 घंटों में और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित होने की संभावना है. विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में अजमेर, जोधपुर और बीकानेर सहित कुछ पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अब आठ और नौ अगस्त नया सिस्टम विकसित हो रहा है. यह पूर्वी राजस्थान में सक्रिय होगा. जिसके कारण भरतपुर, जयपुर और शेखावाटी के जिले में नौ अगस्त से आगामी पांच दिन मानसून सक्रिय होगा.

यह बाधित हुआ रेल मार्ग : जोधपुर के लोहावट में देर रात रूपाणा-जेताणा के नजदीक ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई. जिसके कारण करीब 6 घंटे तक लोहावट- फलौदी रेल मार्ग बाधित रहा . इस दौरान रुणिचा एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बीच राह में अटकी रही. फिलहाल मिट्टी से भरे कट्टे डालकर रेलवे के अधिकारियों ने ट्रैक को दुरस्त किया है. लोहावट में बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कस्बे के कई इलाकों में घरों और दुकानों में बरसाती पानी दाखिल हो गया है. नई सड़क और संगीत कॉलोनी इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

आज भी रेल सेवाएं रद्द व मार्ग परिवर्तित रहेगी : जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द व मार्ग परिवर्तित रहेगी. इधर जोधपुर के आस पास के क्षेत्रों में भी कई जगह पानी भरने से पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई. मिट्टी के कट्टे डाल कर गाड़ियों को निकाला गया.

पढ़ें: जोधपुर में बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रद्द की गईं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट - Trains cancelled and Change route

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09695/96, मारवाड़ जं-खामली घाट -मारवाड जं रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी- गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को जम्मू तवी से रवाना हुई रेलसेवा मंगलवार परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक मंगलवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी। जबकि पूर्व में यह पाली मारवाड़ को जाती थी.

जोधपुर जैसलमेर, अमदाबाद मार्ग पर रेल यातायात बाधित : सोमवार रात और मंगलवार तड़के हुई बारिश के चलते जोधपुर रेल मंडल के रोहट - केरला खंड के बाद अब मंडल के मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी एवं फलौदी-मलार, एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने से रेलवे ने कई सवारी गाड़ियां रद्द करने के साथ साथ मार्ग बदलने की घोषणा की ही. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 04809/04810, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा पोकरण तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-जोधपुर आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पोकरण तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-काठगोदाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20492, साबरमती-जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 05.08.24 को साबरमती से प्रस्थान की है वह फलौदी तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फलौदी-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20491, जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर के स्थान पर फलौदी से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जैसलमेर- फलौदी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैलसमेर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को काठगोदाम से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 16534, बैंगलुरू-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को बैंगलुरू से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी होकर संचालित होगी.

इन इलाकों में रही इतनी बारिश : सोमवार को प्रदेश में जारी झमाझम बारिश के बीच पाली के सोजत में 358 मिलीमीटर, टोंक के नगर फोर्ट में 325 मिलीमीटर, शाहपुरा के जहाजपुर में 258 मिमी, पाली में 240 मिमी, बूंदी के हिंडोली में 217 एमएम, बालोतरा के समदड़ी में 190 मिमी, अजमेर के भिनाय में 124 मिमी, शाहपुरा शहर में 109 मिमी और मांडलगढ़ में 106 मिमी बारिश हुई. भारी बारिश के बीच बूंदी शहर के निचले इलाक जलमग्न हो गए और 3 फीट तक पानी बाजारों में भर गया 24 घंटे की बारिश ने 1 साल का कोटा पूरा कर दिया.

पढ़ें: खतरे के निशान पर पहुंचा चंबल का जल स्तर, जिला प्रशासन अलर्ट, युवाओं ने ये अपील - Heavy Rain in Dholpur

खतरे के निशान से ऊपर चंबल : प्रदेश में भारी बारिश के बाद धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. फ़िलहाल चंबल नदी 2.11 मीटर ऊपर बह रही है. चंबल नदी में 130.79 मीटर पर खतरे का निशान है. जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से भी खुशखबरी सामने आई है. यहां बांध का जलस्तर 24 घंटे में 81 सेमी बढ़ा है. बीती शाम 7 तक जलस्तर 310.97 आरएल मीटर था. ग़ौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.

कैप्टन शशिकरण, सीपीआरओ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में बीते 48 घंटे से जारी बरसात के दौर के बीच कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. राजस्थान के ऊपर बने डीप डिप्रेशन के कारण सोमवार को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर सहित कई जिलों में अतिभारी बारिश हुई. इस दौरान पाली और टोंक के नगरफोर्ट में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, पाली में 13,तो नगर फोर्ट में 12.6 इंच पानी बरसा. वहीं बूंदी के हिंडोली में साढे आठ इंच बारिश हुई. बूंदी जिला मुख्यालय पर भी 7.5 इंच पानी बरसा. इस दौरान राजधानी जयपुर में दिनभर के दौरान 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इस सीजन में राजधानी में अब तक 381.33 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो की औसत से करीब 20.5 फ़ीसदी ज़्यादा है. पिछले साल जून से 5 अगस्त तक 365 मिलीमीटर बारिश जयपुर में रिकॉर्ड की गई थी.

राज्य में वर्षा जनित हादसों में 15 की मौत : प्रदेश में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है. जोधपुर के बोरानाडा में फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं जैसलमेर में मकान की छत गिरने से भी तीन लोग काल का ग्रास बन गए. भरतपुर के बयान में गंभीरी नदी में दो किशोर बह गए जिनके शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं. जोधपुर के बालेसर के गोतावर बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई, तो पाली के सोजत के पास धीनावास में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. इसी तरह से सादड़ी के पास रपट पर बाइक सवार दो युवक बह गए, इनमें जोधपुर निवासी हनुमान राम की मौत हो गई. ब्यावर के जालीया प्रथम में पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बहने से 25 वर्षीय अशोक की मौत हो गई. बारां की नदी में बहने से युवक और दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई. इसी तरह से भीलवाड़ा के मेनाल झरने में भी युवक बह गया.

पढ़ें: जैसलमेर में बारिश के कारण हुआ बड़ा हादसा, मकान ढहने से मासूम सहित 3 लोगों की मौत - 3 People Died

यह रहेगा हाल ए मौसम : मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन अब कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है. इसके कारण आगामी 24 घंटों में और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित होने की संभावना है. विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में अजमेर, जोधपुर और बीकानेर सहित कुछ पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अब आठ और नौ अगस्त नया सिस्टम विकसित हो रहा है. यह पूर्वी राजस्थान में सक्रिय होगा. जिसके कारण भरतपुर, जयपुर और शेखावाटी के जिले में नौ अगस्त से आगामी पांच दिन मानसून सक्रिय होगा.

यह बाधित हुआ रेल मार्ग : जोधपुर के लोहावट में देर रात रूपाणा-जेताणा के नजदीक ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई. जिसके कारण करीब 6 घंटे तक लोहावट- फलौदी रेल मार्ग बाधित रहा . इस दौरान रुणिचा एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बीच राह में अटकी रही. फिलहाल मिट्टी से भरे कट्टे डालकर रेलवे के अधिकारियों ने ट्रैक को दुरस्त किया है. लोहावट में बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कस्बे के कई इलाकों में घरों और दुकानों में बरसाती पानी दाखिल हो गया है. नई सड़क और संगीत कॉलोनी इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

आज भी रेल सेवाएं रद्द व मार्ग परिवर्तित रहेगी : जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द व मार्ग परिवर्तित रहेगी. इधर जोधपुर के आस पास के क्षेत्रों में भी कई जगह पानी भरने से पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई. मिट्टी के कट्टे डाल कर गाड़ियों को निकाला गया.

पढ़ें: जोधपुर में बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रद्द की गईं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट - Trains cancelled and Change route

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09695/96, मारवाड़ जं-खामली घाट -मारवाड जं रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी- गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को जम्मू तवी से रवाना हुई रेलसेवा मंगलवार परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक मंगलवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी। जबकि पूर्व में यह पाली मारवाड़ को जाती थी.

जोधपुर जैसलमेर, अमदाबाद मार्ग पर रेल यातायात बाधित : सोमवार रात और मंगलवार तड़के हुई बारिश के चलते जोधपुर रेल मंडल के रोहट - केरला खंड के बाद अब मंडल के मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी एवं फलौदी-मलार, एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने से रेलवे ने कई सवारी गाड़ियां रद्द करने के साथ साथ मार्ग बदलने की घोषणा की ही. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 04809/04810, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा पोकरण तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-जोधपुर आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पोकरण तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-काठगोदाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20492, साबरमती-जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 05.08.24 को साबरमती से प्रस्थान की है वह फलौदी तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फलौदी-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20491, जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर के स्थान पर फलौदी से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जैसलमेर- फलौदी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैलसमेर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को काठगोदाम से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 16534, बैंगलुरू-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को बैंगलुरू से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी होकर संचालित होगी.

इन इलाकों में रही इतनी बारिश : सोमवार को प्रदेश में जारी झमाझम बारिश के बीच पाली के सोजत में 358 मिलीमीटर, टोंक के नगर फोर्ट में 325 मिलीमीटर, शाहपुरा के जहाजपुर में 258 मिमी, पाली में 240 मिमी, बूंदी के हिंडोली में 217 एमएम, बालोतरा के समदड़ी में 190 मिमी, अजमेर के भिनाय में 124 मिमी, शाहपुरा शहर में 109 मिमी और मांडलगढ़ में 106 मिमी बारिश हुई. भारी बारिश के बीच बूंदी शहर के निचले इलाक जलमग्न हो गए और 3 फीट तक पानी बाजारों में भर गया 24 घंटे की बारिश ने 1 साल का कोटा पूरा कर दिया.

पढ़ें: खतरे के निशान पर पहुंचा चंबल का जल स्तर, जिला प्रशासन अलर्ट, युवाओं ने ये अपील - Heavy Rain in Dholpur

खतरे के निशान से ऊपर चंबल : प्रदेश में भारी बारिश के बाद धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. फ़िलहाल चंबल नदी 2.11 मीटर ऊपर बह रही है. चंबल नदी में 130.79 मीटर पर खतरे का निशान है. जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से भी खुशखबरी सामने आई है. यहां बांध का जलस्तर 24 घंटे में 81 सेमी बढ़ा है. बीती शाम 7 तक जलस्तर 310.97 आरएल मीटर था. ग़ौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.

Last Updated : Aug 6, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.