ETV Bharat / bharat

AMU के 11वीं क्लास के कश्मीरी छात्र की संदिग्ध मौत, जेब में मिली शीशियों से खुल सकता है बड़ा राज - Aligarh Muslim University

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में रविवार को एक कश्मीरी छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Kashmiri student died in AMU) हो गयी. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले का रहने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 4:36 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कश्मीरी छात्र की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र को बेसुध हालत में मिला था. इलाज के लिए कश्मीरी छात्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. छात्र का नाम अदनान अल्ताफ मंगलू था. वह जम्मू कश्मीर के बारामूला जिला का रहने वाला था. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंटर साइंस साइड की पढ़ाई कर रहा था. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के अनुसार, छात्र की मौत (Kashmiri student died in AMU) करीब 6-7 घंटे पहले हुई थी.

वहीं छात्र की जेब से शीशी भी बरामद की गई थी. छात्र की मौत की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच शुरु की. छात्र की मौत थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साहब बाग इलाके में हुई. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साहब बाग इलाके में कश्मीरी छात्र अदनान मंगलू किराये के मकान में रहकर एएमयू में पढाई कर रहा था. अदनान मंगलू एएमयू में ग्यारहवीं का छात्र था. रविवार को वह अपने कमरे में बेसुध पाया गया. इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज में एक कश्मीरी छात्र लाया गया, जिसकी मृत्यु हो गई है. जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से जानकारी की, तो डॉक्टर ने बताया कि 6-7 घंटे पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी. मेडिकल कॉलेज में उसे मृत अवस्था में ही लाया गया. वही, मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कश्मीरी छात्र की जेब से भी कुछ चीजें बरामद हुई है. कुछ शीशी जेब से मिली हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. वहीं, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

छात्र के परिजनों को सूचना दी गई थी. वह भी देर शाम तक अलीगढ़ पहुंच गये. प्राक्टर ने बताया कि मौत के वक्त छात्र अपने कमरे में अकेला ही रहता था. उसके साथ में कोई अन्य छात्र नहीं था. इस बात की जानकारी की जा रही है कि उसने क्या खाया था या उसकी किस छात्र के साथ क्या बात हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 80 में से 10 सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है भारतीय जनता पार्टी

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कश्मीरी छात्र की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र को बेसुध हालत में मिला था. इलाज के लिए कश्मीरी छात्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. छात्र का नाम अदनान अल्ताफ मंगलू था. वह जम्मू कश्मीर के बारामूला जिला का रहने वाला था. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंटर साइंस साइड की पढ़ाई कर रहा था. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के अनुसार, छात्र की मौत (Kashmiri student died in AMU) करीब 6-7 घंटे पहले हुई थी.

वहीं छात्र की जेब से शीशी भी बरामद की गई थी. छात्र की मौत की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच शुरु की. छात्र की मौत थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साहब बाग इलाके में हुई. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साहब बाग इलाके में कश्मीरी छात्र अदनान मंगलू किराये के मकान में रहकर एएमयू में पढाई कर रहा था. अदनान मंगलू एएमयू में ग्यारहवीं का छात्र था. रविवार को वह अपने कमरे में बेसुध पाया गया. इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज में एक कश्मीरी छात्र लाया गया, जिसकी मृत्यु हो गई है. जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से जानकारी की, तो डॉक्टर ने बताया कि 6-7 घंटे पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी. मेडिकल कॉलेज में उसे मृत अवस्था में ही लाया गया. वही, मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कश्मीरी छात्र की जेब से भी कुछ चीजें बरामद हुई है. कुछ शीशी जेब से मिली हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. वहीं, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

छात्र के परिजनों को सूचना दी गई थी. वह भी देर शाम तक अलीगढ़ पहुंच गये. प्राक्टर ने बताया कि मौत के वक्त छात्र अपने कमरे में अकेला ही रहता था. उसके साथ में कोई अन्य छात्र नहीं था. इस बात की जानकारी की जा रही है कि उसने क्या खाया था या उसकी किस छात्र के साथ क्या बात हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 80 में से 10 सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है भारतीय जनता पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.