उत्तराखंड

uttarakhand

सितारगंज में ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

By

Published : Nov 25, 2020, 10:22 AM IST

उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है.

sitarganj us nagar vehicle thief arrested
ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार.

सितारगंज: कोतवाली क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थीं. 21 नवंबर को तिलियापुर निवासी सरला देवी ने शक्तिफार्म पुलिस चौकी में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कुंदन सिंह निवासी आनंदनगर तिलियापुर ने भी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर शक्तिफार्म चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चोरी का खुलासा करने के लिए सितारगंज पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था. सितारगंज पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सितारगंज पुलिस ने पकड़े गए ऑटो लिफ्टर गैंग के तीनों सदस्यों की निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है.

यह भी पढे़ं-गजेंद्र दत्त नैथानी के नाम से जानी जाएगी सूर्य धार झील, CM करेंगे उद्घाटन

वहीं सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ सफलता अर्जित करते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इन्होंने पूछताछ में अपना नाम मनोज प्रसाद निवासी झा कॉलोनी थाना पंतनगर, मनोज कुमार निवासी सकरापार थाना जिला देवरिया, कौशल कुमार निवासी राजीव नगर नगर पकड़िया थाना खटीमा बताया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने तीनों पकड़े गए वाहन चोरी के आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details