ETV Bharat / state

मंदिर में फंसे 300 से अधिक श्रद्धालुओं का रेस्क्यू, 3 घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस - Rescue of devotees in Haridwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 10:52 PM IST

Rescue of devotees in Haridwar हरिद्वार के सुरेश्वरी देवी मंदिर में फंसे 300 से अधिक श्रद्धालुओं का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. वन विभाग और जल पुलिस को श्रद्धालुओं का रेस्क्यू करने में करीब 3 घंटे लगे.

Rescue of devotees in Haridwar
मंदिर में फंसे 300 से अधिक श्रद्धालुओं का रेस्क्यू (PHOTO-ETV BHARAT)

मंदिर में फंसे 300 से अधिक श्रद्धालुओं का रेस्क्यू, (PHOTO-ETV BHARAT)

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार 1 घंटे हुई बारिश ने शासन-प्रशासन की चिंताई कई गुना बढ़ा दी है. हरिद्वार से आई कई तस्वीरें ऐसी भी रहीं, जिन्होंने मॉनसून सीजन के आने वाले दिनों को लेकर डराने वाले संकेत दिए हैं. फिर चाहे वो गंगा नदी में बहे वाहन हो या फिर मंदिर में फंसे श्रद्धालु. हर जगह चुनौतियां से लड़ने के लिए प्रशासन को लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी. ऐसे में आने वाले दिन और भी डराने वाले हो सकते हैं.

शनिवार को हरिद्वार में बारिश के कारण वाहन बहने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व में सुरेश्वरी देवी मंदिर मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ जाने से करीब 300 से अधिक यात्री मंदिर में फंस गए. इसके बाद यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू के लिए लगातार 3 घंटे रेस्क्यू चला. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों ने जल पुलिस की मदद ली.

जानकारी देते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी वीरेंद्र दत्त तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद अचानक से सुरेश्वरी देवी मार्ग पर जल स्तर बढ़ गया. जिस कारण 300 से अधिक यात्री सुरेश्वरी मंदिर में फंस गए. जिसकी सूचना वन विभाग को मिली. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल पुलिस की मदद से सकुशल श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वन विभाग के 20 कर्मचारी और जल पुलिस के 8 जवानों के साथ लभगभ 3 घंटे में रेस्क्यू पूरा हुआ. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बारिश से हाहाकार, नदी में तिनके की तरह बही गाड़ियां, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आखों देखी

मंदिर में फंसे 300 से अधिक श्रद्धालुओं का रेस्क्यू, (PHOTO-ETV BHARAT)

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार 1 घंटे हुई बारिश ने शासन-प्रशासन की चिंताई कई गुना बढ़ा दी है. हरिद्वार से आई कई तस्वीरें ऐसी भी रहीं, जिन्होंने मॉनसून सीजन के आने वाले दिनों को लेकर डराने वाले संकेत दिए हैं. फिर चाहे वो गंगा नदी में बहे वाहन हो या फिर मंदिर में फंसे श्रद्धालु. हर जगह चुनौतियां से लड़ने के लिए प्रशासन को लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी. ऐसे में आने वाले दिन और भी डराने वाले हो सकते हैं.

शनिवार को हरिद्वार में बारिश के कारण वाहन बहने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व में सुरेश्वरी देवी मंदिर मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ जाने से करीब 300 से अधिक यात्री मंदिर में फंस गए. इसके बाद यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू के लिए लगातार 3 घंटे रेस्क्यू चला. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों ने जल पुलिस की मदद ली.

जानकारी देते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी वीरेंद्र दत्त तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद अचानक से सुरेश्वरी देवी मार्ग पर जल स्तर बढ़ गया. जिस कारण 300 से अधिक यात्री सुरेश्वरी मंदिर में फंस गए. जिसकी सूचना वन विभाग को मिली. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल पुलिस की मदद से सकुशल श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वन विभाग के 20 कर्मचारी और जल पुलिस के 8 जवानों के साथ लभगभ 3 घंटे में रेस्क्यू पूरा हुआ. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बारिश से हाहाकार, नदी में तिनके की तरह बही गाड़ियां, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आखों देखी

Last Updated : Jun 29, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.