उत्तराखंड

uttarakhand

धरना देने वाले पार्षदों को हरक का समर्थन, बोले- सभी को बात रखने का हक

By

Published : Nov 28, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:43 AM IST

बुधवार को नगर निगम कोटद्वार में भाजपा और भाजपा समर्थित पार्षदों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की थी. इस पर नगर आयुक्त ने पार्षदों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं पूरे मामले पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.

कोटद्वार
कोटद्वार

कोटद्वार:भाजपा और भाजपा समर्थित पार्षदों ने कोटद्वार नगर निगम के महापौर और नगर आयुक्त पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. बीते बुधवार को नगर निगम में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की थी. इस पर नगर आयुक्त ने भाजपा समर्थित पार्षदों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. इन पार्षदों को वन मंत्री हरक सिंह रावत का साथ मिला है. हरक सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. कांग्रेस की महापौर भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही हैं और जनता को गुमराह कर रही हैं. इस पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और पार्षद चुप नहीं बैठ सकते.

धरना देने वाले पार्षदों को हरक का समर्थन.

भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ नौटियाल (पार्षद) ने कहा कि हमारे पार्षद अपनी जिन मांगों को लेकर नगर आयुक्त के पास गए थे, वह मांग बहुत ही स्वाभाविक थी. नगर आयुक्त को सबसे पहले तो यह जान लेना चाहिए कि नगर क्षेत्र में 40 वार्ड हैं. अगर विकास कार्य हों तो 40 वार्डों में बराबर हों. ऐसा नहीं कि जो 25 वार्ड कांग्रेस के हैं उन्हीं में विकास कार्य हों.

हमारे पार्षदों पर नगर आयुक्त के द्वारा जो मुकदमा दर्ज कराया गया है तत्काल उसे वापस लें. अगर मुकदमा वापस नहीं होता तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की जायेगी.

पढ़ें:करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर हमारे पार्षद अपनी बात को लेकर जाते हैं और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते हैं यह वाजिब है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. अपनी बात रखने का अधिकार है. यह नहीं कि कांग्रेस के लोग सरकार के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ जनता को गुमराह करने का कार्य करते रहें और हम चुप बैठे रहेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details