उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंडः 7 जिलों में भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश

By

Published : Aug 4, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:06 PM IST

प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश का सिलसिला रविवार से ही शुरू हो जाएगा. जो कि सोमवार और मंगलवार को भी जारी रहेगा. ऐसे में अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सोमवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

rain alert in uttarakhand

देहरादूनःउत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में अगले 24 घंटे भारी गुजरने वाले हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश के मद्देनजर स्थानीय लोगों, यात्रियों और श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने के साथ पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सोमवार को कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी.

उत्तराखंड में आने वाले 2 दिनों तक कई जगह मध्यम बारिश और कई जगह तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो गढ़वाल के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. उधर, कुमाऊं के कुछ जिले भी तेज बारिश से प्रभावित रहेंगे. हालांकि, अगले 48 घंटों तक पूरे प्रदेश भर में बारिश का असर देखने को मिलेगा, लेकिन भारी से भारी बारिश कुछ जिलों में देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःनसबंदी के पांच साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मानवाधिकार आयोग से की शिकायत

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश हो सकती है. बारिश का सिलसिला रविवार से ही शुरू हो जाएगा. जो कि सोमवार और मंगलवार को भी जारी रहेगा. बारिश के मद्देनजर भू-स्खलन और सड़क मार्ग बाधित होने के साथ नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि सोमवार को भारी बारिश होगी. जबकि, मंगलवार को भारी से भारी होगी. ऐसे भी खासतौर पर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने और मौसम के लिहाज से पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उधर, उत्तरकाशी में सोमवार को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की घोषणा की गई है.

Last Updated : Aug 4, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details