टोंक.जिले के पीपलू पुलिस, झिराना चौकी, बनवाड़ा चौकी और एसआईटी ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 9 टैक्ट्रर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई हैं. पिछले कुछ दिनों से एसआईटी टीम की सख्ती और अवैध बजरी परिवहन किए जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी के चलते अवैध बजरी के परिवहन पर लगाम लगी हैं, हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद कई माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं, कि वह मौका पाकर अवैध बजरी परिवहन करने में जुटे हैं, लेकिन पीपलू एसआईटी टीम भी इतनी ही सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. एसआईटी टीम ने सोमवार सुबह डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया हैं.
थानाधिकारी रामअवतार सिंह के अनुसार एएसआई बालकिशन, सवाईराम अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर मय जाप्ते के गश्त पर थे. टीम बोरखंडीकलां से नयाटीला जाने वाले रास्ते पर पहुंची. जहां से 6 ट्रेक्टर-ट्रोलियां अवैध बजरी भरकर गुजर रही थी. अवैध बजरी भरकर गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक ने पुलिस और एसआईटी टीम को देखकर वाहन तेज गति से भगाने के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाए. ऐसे में एसआईटी टीम से अपने आप को घिरा देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग छूटें.
टीम ने पीपलू से संदेड़ा मोड़ से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 1 ट्रैक्टर ट्रॉली और रसूलपुरा चौगाई के यहां से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. यहां भी चालक एसआईटी टीम को देखकर ट्रेक्टर ट्रोलियों को मौके पर छोड़कर भाग गए. उक्त ट्रेक्टर ट्रोलियों को लाकर झिराना चौकी, पीपलू थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया. जिनको माईनिंग विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया. वहीं हैड कांस्टेबल कमलेश नामा ने एक ट्रेक्टर मय खाली ट्रोली को बनवाड़ा चौकी के यहां 207 एमवी एक्ट मे जप्त किया.