टोंक (देवली). आयकर विभाग की ओर से देवली में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें व्यापारीयों को आयकर विवरणिका दाखिल करने के फायदे बताने के साथ ही व्यापारीयों की ओर से पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया. आयकर विभाग के अधिकारीयों ने एडवांस टैक्स जमा कराने और टीडीएस जमा कराने के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान प्रधान आयकर आयुक्त एल.आर. मीणा, संयुक्त आयकर आयुक्त पीपी मीणा, आयकर अधिकारी जीपी अवस्थी और आयकर अधिकारी टोंक बी एल गुप्ता ने व्यापारियों को वादे से विश्वास स्कीम के बारे में जानकारी दी और कहा टैक्स जमा कराओ और रिलेक्स रहो. अपने टैक्स के बारे में अपने सीए और वकीलों के साथ-साथ स्वयं भी ध्यान रखें. विभाग की नजर सब पर रहती हैं. इसलिए सभी इमानदारी से अपना टैक्स भरें.
पढ़ेंः टोंक में सिर पर कुल्हाड़ी के वार से लकड़हारे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इससे पूर्व व्यापारियों की तरफ से आयकर विभाग के अधिकारीयों को साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. सेमिनार में व्यापार महासंघ अध्यक्ष रमेश जिन्दल, पुरुषोत्तम गर्ग महावीर जैन, महेंद्र मंगल,धीरज धाकड़,गजेंद्र जिंदल,दिनेश जैन, सुरेश अग्रवाल, बजरंग धाकड़,बनवारी लाल गुप्ता, डाॅ. महेश जिंदल, सुरेंद्र डीडवानिया, महावीर गोयल सहित शहर के प्रमुख व्यापारी और आयकरदाता मौजूद रहे.