पाली. आगामी 16 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पाली शहर के राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को पाली में 8 प्रत्याशियों ने अपने 11 नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें से तीन ने कांग्रेस से, भाजपा से 5 ने और निर्दलीय के रूप में तीन नामांकन भरे गए हैं.
बता दें कि आवेदन करने के दौरान सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां पर अलग-अलग विभागों में बांटे गए अधिकारियों ने उनके नामांकन लिए. बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 2 से लवली शर्मा ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 3 से ओमप्रकाश कुमावत ने कांग्रेस से, वार्ड संख्या पांच से सुखिया कवर ने भाजपा से 2, वार्ड संख्या 31 से राकेश भाटी में भाजपा से, वार्ड संख्या 32 से रेखा भाटी ने भाजपा से, वार्ड संख्या 34 से निर्मला शर्मा ने कांग्रेस से और निर्दलीय, वार्ड संख्या 51 से कुमकुम ने भाजपा और निर्दलीय के रूप में और वार्ड संख्या 56 से सुमन देवी ने कांग्रेस से अपना फॉर्म भरा है.