पाली. निकाय चुनाव को लेकर पाली में जिला प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है. चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो इसको लेकर शुक्रवार अधिकारियों ने सभी सुविधाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार से पाली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इसके साथ ही प्रशासन चुनाव मतदान और मतगणना दोनों ही व्यवस्थाओं को लेकर भी काफी सतर्क नजर आ रहे है.
यह भी पढ़ें- खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'
शुक्रवार को अधिकारियों ने सभी स्थानों का दौरा किया. मुख्य रूप से पाली में मतगणना स्थल का दौरा किया गया. इस बार मतगणना और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पाली के लॉ कॉलेज को चुना गया है. सभी कर्मचारियों की प्रशिक्षण ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम और मतगणना इस बार लॉ कॉलेज में होने वाली है.