राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बैंक से पैसे निकालने के लिए उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां - जोधपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना

जोधपुर के फलोदी उपखंड स्थित ग्रामीण क्षेत्र कानसिंह की सिड्ड में बैंक से पैसे निकालने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है. इस दौरान ग्रामीण लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए बिना भीड़ लगा रहें है. वहीं इसको लेकर बैंक प्रबंधन और प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.

jodhpur corona update, Ignoring social distancing in Jodhpur, राजस्थान न्यूज, जोधपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना
बैंक के आगे भीड़

By

Published : Apr 16, 2020, 8:56 PM IST

फलोदी (जोधपुर). जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के कानसिंह की सिड्ड स्थित एसबीआई बैंक शाखा पर खाते से पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में बैंक की शाखा के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग कहीं पर नजर नहीं आ रही. यह भीड़ जनधन, मनरेगा मजदूर और विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की है, जो अपने खाते में सरकार की ओर से भेजी गई सहायता राशि निकालने के लिए पहुंच रहें है. लेकिन बैंक प्रबंधन और प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

बैंक के आगे भीड़

ये पढ़ें:भोपालगढ़: लापरवाही के चलते खेत में लगी भीषण आग, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरकार ने कोराना की रफ्तार थामने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया है. लगातार लॉकडाउन का पालना करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की जा रही है. लेकिन इन ग्रामीण बेंको में ग्राहक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं.

ये पढ़ें:जोधपुर के बालेसर में पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

वहीं इस संबंध बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया हम लगातार लॉकडाउन की पालना करवा रहें. पुलिस जाप्ते के साथ होमगार्ड और NCC कैडेट को भी पुलिस मित्र के रूप में लगाकर रखा गया है. इसके बावजूद भी भीड़ की शिकायत आने पर थाने से और स्टाफ भेज करके लॉकडाउन की पूर्ण रूप से पालना करवाई गई. सोशल डिस्टेंस बनाने हेतु आमजन से अपील की जा रही है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details