बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे में लाॅकडाउन की सख्ती से पालना करवाने को लेकर जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने गुरुवार को बालेसर पुलिस थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन-2 को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले पुलिस थाने के आगे की गई नाकाबंदी का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस थाने में उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को हमेशा ड्यूटी बाहर करनी होती है. दिन भर कई लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से वापिस आते ही अच्छी तरह से हाथ-पैर धोकर अपना अन्य कार्य करना चाहिए.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना की जंग को जीतने के लिए जी जान से जुटी जयपुर पुलिस, अभेद किले में तब्दील परकोटा
वहीं, उन्होंने पुलिसकर्मियों को बार–बार साबुन से हाथ होने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने से पहले सामने वाले को मास्क पहनने के लिए कहना चाहिए. साथ ही कहा कि 3 मई तक लाॅकडाउन-2 चलेगा, उसकी अच्छी तरह से पालना करवानी हैं.
पढ़ें: SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?
इस मौके बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, बालेसर पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी और थाना प्रभारी दीप सिंह ने क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. इस मौके एएसआई मलुराम के साथ ही हेड कांस्टेबल गोपी किशन सिंह राजपुरोहित, डूगंरराम, खाज मोहम्मद, महेन्द्र सिंह उज्जवल, सुभाष विश्नोई, ओमप्रकाश, रामनिवास, राजेन्द्रसिंह बरजासर, दिनेश कुमार, नारायण सिंह, सुमेर सिंह, दिनेश विश्नोई और भूराराम सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.