भोपालगढ़.डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की 129वीं जयंती पर मंगलवार को लोगों ने उन्हें याद किया. कोरोना लॉकडाउन के चलते कस्बे में वाहन रैली और शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम नहीं हो सके. जिसके चलते विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी, सरकारी और निजी संस्थाओं के कर्मचारियों ने ऑनलाइन ही आम्बेडकर को पुष्पांजलि दी.
भोपालगढ़ कस्बे और उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती अपने घरों में ही मनाई. कस्बे के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोहर मेघवाल की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लोगों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर तस्वीरें ऑनलाइन भेजी. इस प्रतियोगिता में विजेता होने वाले प्रतिभागियों को बाद में पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला अफजाई की जाएगी.