जालोर.जिले में सरसों और चने की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रेल से शुरू हो जाएगी. इसके लिए किसानों को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 18 मार्च से शुरू होगी. जिसमें किसानों को बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक होगा.
1अप्रेल से सरसों और चना खरीदी सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिले में चने और सरसों की फसल किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए राजफैड ने आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा और सांचोर में केंद्र बनाए है. जिसमें सरसों के 4425 रुपये प्रति क्विंटल और चने की 4875 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी.
ये पढ़ेंःजालोर : राज्य कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
किसानों को ईमित्र या नजदीकी खरीद केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए किसानों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, जन आधार, भामाशाह कार्ड, फसल संबंधित दस्तावेजो में गिरदावरी पी-35 क्रमांक और बैंक पासबुक साथ लाकर अपलोड करनी आवश्यक होगी. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर मात्र एक किसान का रजिस्ट्रेशन होगा. साथ ही पंजीयन करवाने का समय भी सुबह 9 से लेकर शाम को 7 बजे तक ही रहेगा.
ये पढ़ेंःGNM डिप्लोमा धारकों ने गांवों में प्रैक्टिस करने का मांगा अधिकार, CM के नाम दिया ज्ञापन
मोबाइल पर मिलेगी किसानों को सूचना
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार चारण के अनुसार किसानों से समर्थन मूल्य पर जिंस खरीदने के लिए राजफैड ने काफी हाईटेक तरीका अपनाया है. जिससे किसानों कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि किसान जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएगा. उस समय किसान को अपनी भूमि जिस तहसील में स्थित है. उसी तहसील के अंदर स्थापित खरीद केंद्र का चयन करना होगा. इसके साथ किसानों की ओर से जिस दिन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. उसके हिसाब से तुलाई की दिनांक और जिंस की मात्रा का आवंटन कर फोन पर मैसेज भेजकर सूचना दी जाएगी.